भारत ने अपने सबसे लंबे वनडे विजय क्रम की बराबरी की

Webdunia
सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (19:05 IST)
नई दिल्ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में तीसरा वनडे जीतने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में अपने सबसे लंबे विजय क्रम की बराबरी कर ली है।
          
भारत की यह लगातार नौंवीं एकदिवसीय जीत थी। भारत ने इस साल जुलाई से सितंबर तक लगातार नौ एकदिवसीय मैच जीत लिए हैं जबकि इससे पहले उसने नवंबर 2008 से फरवरी 2009 तक लगातार नौ वनडे जीते थे।

भारत ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई, कोलकाता और इंदौर में पहले तीनों वनडे जीतकर पांच मैचों की सीरीज़ में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है।
        
यह पहला मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज़ के पहले तीन वनडे में पराजित किया है। भारत के लिए यह दूसरा मौका है जब उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार जीत हासिल की है। इससे पहले उसने 1996 और 1998 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार जीत हासिल की थी। 
       
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए विदेशी जमीन पर उसका रिकॉर्ड लगातार खराब होता जा रहा है। उसने विदेशी जमीन पर यह लगातार 11वां एकदिवसीय मैच गंवाया। 
     
भारत का इंदौर वनडे जीतने के साथ ही होलकर स्टेडियम में 5-0 का रिकॉर्ड हो गया है। भारत ने जिन स्टेडियमों में पांच या उससे अधिक मैच खेले हैं उनमें होलकर ही एकमात्र ऐसा स्टेडियम है, जहां उसने अपने सभी मैच जीते हैं। भारत ने पिछले सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ होलकर स्टेडियम में ही खेला गया पहला टेस्ट जीता था। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख