आईपीएल-11 में पंजाब चार घरेलू मैच इंदौर, तीन मोहाली में खेलेगा

Webdunia
मंगलवार, 20 मार्च 2018 (22:38 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल की संचालन परिषद ने किंग्स इलेवन पंजाब को उसके घरेलू मैचों के लिए बदलाव करने की अनुमति दे दी है जिसके बाद पंजाब की टीम अपने चार घरेलू मैच इंदौर में और तीन मोहाली में खेलेगी। आईपीएल संचालन परिषद ने मंगलवार को इसके साथ ही प्लेऑफ के स्थल की भी घोषणा कर दी।


बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने बताया कि संचालन परिषद की बैठक के बाद यह फैसला किया गया है कि पुणे एलिमिनेटर और क्वालिफायर दो की मेजबानी क्रमश: 23 और 25 मई को करेगा। सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को अपने चार घरेलू मैच निर्धारित घरेलू स्थल पर खेलने होते हैं। लेकिन पंजाब टीम को चंडीगढ़ हवाईअड्डे के विस्तार की वजह से उसके बंद रहने के कारण कार्यक्रम में बदलाव की अनुमति दी गई है।

चंडीगढ़ हवाई अड्डा 12 से 31 मई तक 20 दिनों के लिए और अप्रैल महीने में सभी रविवार को बंद रहेगा। इसके परिणामस्वरूप दिल्ली डेयरडेविल्स का जो पहला घरेलू मैच पंजाब के खिलाफ आठ अप्रैल को होना था, वह अब मोहाली में खेला जाएगा और दिल्ली का बाहरी मैच होगा।

पंजाब की टीम 8 अप्रैल को दिल्ली से मोहाली में, 15 अप्रैल को चेन्नई से मोहाली में और 19 अप्रैल को हैदराबाद से मोहाली में खेलेगी। पंजाब का दिल्ली से मुकाबला 23 अप्रैल को दिल्ली में होगा। इसके अलावा पंजाब 4 मई को मुंबई से इंदौर में, 6 मई को राजस्थान से इंदौर में, 12 मई को कोलकाता से इंदौर में और 14 मई को बेंगलुरु से इंदौर में खेलेगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख