IPL नीलामी हो सकती है स्टॉक क्लीयरेंस सेल, फ्रेंचाइजी को थोक के भाव मिलेंगे खिलाड़ी

Webdunia
बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (16:05 IST)
कोरोना काल के कारण आईपीएल 2021 की नीलामी देरी से तो शुरु हो ही रही है इस बार सभी फ्रैंचाइज टीमों का बजट भी नहीं बढ़ाया गया है। आईपीएल 2020 के दौरान बजट 85 करोड़ था और आईपीएल 2021 के लिए भी इतना ही बजट है। 
 
यह निर्णय खिलाड़ियों के बेस प्राइस पर भी दिखा है। कैप़्टड खिलाड़ी के बेस प्राइस को 5 श्रेणी में रखा गया है। इसमें न्यूनतम राशि 50 लाख और अधिकतम राशि 2 करोड़ की है। हालांकि यह सिर्फ बेस प्राइस है और खिलाड़ियों की कीमतें बोलियों में बढ़ेगी ही लेकिन पिछले कुछ सत्रों के मुकाबले में यह काफी सस्ती है।
 
इस कारण फ्रैंचाइजी को अपने पसंदीदा खिलाड़ी कम दामों में मिलने की उम्मीद है। ऐसा भी हो सकता है कि बुरे फॉर्म से गुजर रहा बड़ा खिलाड़ी किसी फ्रैंचाइजी को सस्ते में मिल जाए। वहीं छोटे खिलाड़ियों के लिए भी फ्रैंचाइजी को बड़ी बोली लगानी पड़ सकती है।


यह काफी कुछ स्टॉक क्लियरेंस सेल जैसी हो सकती है जहां कम दाम पर उपभोक्ताओं को औसत से अच्छी चीजें मिल जाती है। ठीक वैसे ही औसत दर्जे के खिलाड़ी भी इस बार फ्रैंचाइजी को काफी कम दाम पर मिलने की संभावना बनी हुई है।
 
आईपीएल संचालन परिषद ने खिलाड़ियों की संख्या में कटौती की है जिसके बाद 292 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे। आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी। कैप्ड खिलाड़ियों का बेस प्राइस ऐसा रहेगा-
 
2 करोड़
जेसन रॉय, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोइन अली, केदार जाधव, ग्लेन मैक्सवेल, सैम बिलिंग्स, मार्क वुड, हरभजन सिंह, लियाम प्लंकेट
 
1.5 करोड़
एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, एलेक्स कैरी, नेथन कूल्टरनाइल, जाय रिचर्जसन, मुजीबुर रहमान, आदिल रशीद, शॉन मार्श, टॉप करन, डेविड विली, लिविस जॉर्जी, मोर्ने मोर्कल
 
 
1 करोड़
एरॉन फिंच, इविन लुईस, हनुमा विहारी, शेनडल कॉट्रेल, मुस्तिफिजुर रहमान, उमेश यादव, मोइस हेनरिक्स, जेसन बेहरनड्रॉफ, बिली स्टानलेक, मैथ्यू वेड
 
75 लाख
क्रिस मोरिस, कोरी एंडरसन, डेरेन ब्रावो, बेन कटिंग, काइल जैमिनसन, फैबियन आलेन, डैनियल क्रिश्चियन, लियाम लिविंगस्टोन, टिम साउदी, कीमो पॉल, फीडल एडवर्ड्स, मोहम्मद मोहम्दुल्लाह, शेरफेन रदरफोर्ड, हिल्टन कैटराइट, जेम्स फॉक्नर
 
 
50 लाख
करुण नायर, शिवम दुबे, कुसल परेरा, ग्लेन फीलिप्स, एडम मिलने, कैस अहमद, पीयूष चावला, राहुल शर्मा, इश सोढी, डेवॉन कॉनवोए, मार्टिन गुप्टिल, रोवमैन पॉवेल, चेतेश्वर पुजारा, रासी वैन डर डुसैन, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह, वरुण ऐरॉन, मिचेल मैक्गलैन, नवीन उल हक, मोहित शर्मा, औशेन थॉमस, कॉलिन डी ग्राहोम, थिसारा परेरा, मोहम्मद सैफुद्दीन, बेन डकेट, रामानुल्लाह गुरबाज, बेन मकडोरमेट, सीन एबॉट, मैट हैनरी, चीमार होल्डर, अल्जारी जोसफ, ओबिड मैकॉए, वादिंदू हासनारंगा, करीम जनत, स्कॉट कुग्लिन, जेम्स नीशम, वेन पारनेल, दुश्मांता चमीरा, ब्यूरन हैंड्रिक्स, अभिमन्यू मिथुन, रीसी टॉपले, हार्डस विल्जोन, नील वैग्नर, कार्लोस ब्रैथवेट, रिषी धवन, एंडिले फुकलवायो, डासुन शनका, इसरु उडाना, जैकब डफी, डैरिन डुपविलन, शनैन गैब्रियल और जोल पैरिस, ब्लेयर टिकनर, रवि बोपारा, जोर्ज लिंडे, काइल मायर्स, डैरिल मिचर्स, कॉलिन मुनरो, ड्वॉन प्रिटोरियस, रोमारियो शेफर्ड, स्टुअर्ट बिन्नी, अकील हौसेन, परवेज रसूल, डेविड वीसे, जैक वायल्डर माउथ

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

अगला लेख