IPL Auction : RCB के पर्स में मात्र 27.90 करोड़, 42.70 करोड़ के साथ सबसे मजबूत है यह टीम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (23:57 IST)
बेंगलुरु। अगले साल 2020 के आईपीएल-13 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कोलकाता में जब 19 दिसम्बर को दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी, तब सबसे ज्यादा अच्छी स्थिति में भले ही किंग्स इलेवन पंजाब (42.70 करोड़ रुपए) की हो लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम भी दम मारेगी, जिसके पर्स में 27.90 करोड़ होंगे। इस नीलामी में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पूरी तैयारी के साथ उतरने जा रही है, जिसे 12 खिलाड़ी खरीदने हैं।
 
उल्लेखनीय है कि इस नीलामी में खरीद के लिए 8 फ्रेंचाइजी के पास कुल 207.65 करोड़ रुपए ही बचे हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा आरसीबी क पास 42.70 करोड़ रुपए होंगे। आईपीएल की नीलामी से पहले 8 टीमों ने कुल 35 विदेशी खिलाड़ियों सहित 127 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। 8 टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करने में 472.35 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी हैं।
 
किंग्स इलेवन पंजाब के पास सबसे ज्यादा पैसा : नीलामी से पहले अभी सबसे अच्छी स्थिति में प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के स्वामित्व वाली किंग्स इलेवन पंजाब है, जिसकी जेब में सबसे ज्यादा 42.70 करोड़ रुपए हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 35.65 करोड़ रुपए, राजस्थान रॉयल्स के पास 28.90 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरके पास 27.90 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 27.85 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 17 करोड़, चेन्नई के पास 14.60 करोड़, मुंबई इंडियंस के पास 13.05 करोड़ रुपए हैं।
 
आईपीएल में आरसीबी का खराब प्रदर्शन : आईपीएल ऑक्शन के पहले विराट कोहली सक्रिय हो गए जिनकी अगुवाई में आरसीबी 2016 का आईपीएल फाइनल खेली थी और उसे उपविजेता से ही संतोष करना पड़ा था। इस कामयाबी के बाद आरसीबी के लिए 2017, 2018 और 2019 का सत्र काफी खराब रहा था। 2019 के पिछले सत्र में आरसीबी 8 टीमों में 11 अंक के साथ आखिरी पायदान पर रही थी। टीम ने 14 मैच खेले, 5 जीते, 8 हारे और 1 मैच में नतीजा नहीं निकला था।
 
विराट कोहली का प्रशंसकों के नाम संदेश : नीलामी से ठीक पहले विराट कोहली ने प्रशंसकों को संदेश दिया है। फ्रेंचाइजी द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में कोहली ने कहा, ‘‘मजबूत कोर खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर टीम तैयार करने को लेकर हमारे बीच चर्चा हुई है और हम आपको आश्वासन देते हैं कि सभी मूल चीजों पर ध्यान देंगे और 2020 में अच्छे सत्र के लिए काफी मजबूत टीम बनाएंगे।
 
नीलामी को लेकर विराट उत्साहित : विराट ने प्रसंसकों को कहा कि वे टीम का समर्थन करते रहें। आपका समर्थन हमेशा हमारे लिए बेशकीमती होता है और जब तक हम इस खेल को खेलते रहेंगे, तब तक अहम रहेगा। इसलिए आपका धन्यवाद और मैं नीलामी को लेकर उत्सुक हूं। देखते हैं 19 दिसंबर को क्या होता है। कोहली आईपीएल के अगले सत्र में अपनी अगुआई में टीम को पहला खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे और उन्होंने प्रशंसकों से कहा कि टीम का समर्थन करते रहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"

अगला लेख