खुशखबरी! 19 सितंबर से होंगे IPL 2021 के बचे मैच, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

Webdunia
सोमवार, 7 जून 2021 (16:40 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।दरअसल, टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों की तारीखों को लेकर अब सस्पेंस खत्म हो गया है। आईपीएल-14 के शेष मैचों की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और इसका फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दी।
 
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने एसजीएम की मीटिंग में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को यूएई में करवाने का फैसला किया था। याद दिला दें कि, एक के बाद एक सामने आते कोरोना मामलों के बाद बीसीसीआई को आनन-फानन में 29 मैचों के बाद ही टूर्नामेंट को सस्पेंड करनापड़ा था और अब 19 सितंबर से शेष 31 मुकाबने यूएई में खेले जाएंगे।
 
एएनआई से बात करते हुए बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘’ईसीबी (अमीरात क्रिकेट बोर्ड) के साथ बातचीत अच्छी रही और उन्होंने मौखिक तौर पर बीसीसीआई एसजीएम से पहले ही प्रतियोगिता की मेजबानी कराने के लिए हामी भर दी थी। सीजन के दोबारा चालू होने के बाद पहला मुकाबला 19 सितम्बर और फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
<

IPL 14: Season to resume on September 19, final on October 15

Read @ANI Story | https://t.co/LOQbJ5CR2r pic.twitter.com/VsYwwRm56w

— ANI Digital (@ani_digital) June 7, 2021 >
क्या विदेशी खिलाड़ी आएंगे नजर?
 
लम्बे समय से इस बात पर एक बड़ी चर्चा छिड़ी हुई है कि क्या आईपीएल के बचे हुए मैचों में सभी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इस पर भी बोर्ड के अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी। उन्होंने कहा, ‘’बातचीत शुरु हो चुकी है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे।’’
 
पिछले साल भी यूएई में ही खेला गया था आईपीएल
 
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भी आईपीएल के पूरे सत्र का आयोजन यूएई में ही देखने को मिला था। कोविड-19 के चलते बीसीसीआई ने यूएई में आबू धाबी, दुबई और शारजाह में टूर्नामेंट के मैच आयोजित किए थे और इस बार भी ये सभी आईपीएल आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया