क्या आज क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे धोनी?

Webdunia
गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 (14:56 IST)
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि धोनी आज शाम 7 बजे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। 
 
सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट्स में कहा गया है कि धोनी शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। धोनी के संन्यास की खबरों से उनके समर्थक खासे निराश है। धोनी फैन्स को इस पर विश्‍वास नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि अगर यह खबर सही है तो यह ब्लैक डे है। 
 
दरअसल धोनी के संन्यास की खबरें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के ट्वीट के बाद फैली है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के साथ टी-20 विश्वकप 2016 के मैच की अपनी पारी को बेहद खास बताते हुए उसे याद किया है।

ALSO READ: विराट बोले- उस रात एमएस धोनी ने मुझे बहुत भगाया था...
मौजूदा कप्तान विराट ने विश्वकप के आखिरी ग्रुप मैच की यादें ताज़ा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि यह मैच मैं कभी नहीं भूल सकता। उस खास रात को...इस शख्स ने मुझे ऐसे भगाया जैसे कि मेरा फिटनेस टेस्ट हो।
 
38 साल के धोनी इस साल हुए आईसीसी वनडे विश्वकप के बाद वह अवकाश पर चले गए थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ दौरे पर सीमित ओवर टीम से बाहर रहे थे। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टी-20 टीम में जगह नहीं दी गई है।

 धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 90 मैचों की 144 पारियों में 4876 रन बनाए हैं। 350 वनडे खेलते हुए उन्होंने 10773 रन बनाए और 98 टी20 में दुनिया के इस सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशर ने 1617 रन बनाए।
 
हालांकि धोनी ने अपने संन्यास की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि धोनी के संन्यास पर फैसला वह स्वयं लेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख