सभी को चौंकाते हुए इसुरु उदाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

Webdunia
शनिवार, 31 जुलाई 2021 (13:40 IST)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इसुरु उदाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उदाना ने अचानक से अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए सभी को हैरान कर दिया। इसुरु उदाना ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा।

अपने संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि मेरा समय आ गया है कि अगली पीढ़ी के खिलाड़‍ियों के लिए जगह बनाई जाए। यह बहुत गर्व और जुनून व अविश्‍वसनीय प्रतिबद्धता के साथ मैंने देश का प्रतिनिधित्‍व किया और अपनी सेवाएं दी।'’

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Isuru Udana (@isuru17)

 
33 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हाल ही में भारत के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था। हालांकि, भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी फीका देकहने को मिला था। सीरीज के एक वनडे और एक टी20 मैच में वह एक भी विकेट अपनी झोली में नहीं डाल सके थे।

इसुरु उदाना ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20 और 2012 में भारत के खिलाफ अपना एकदिवसीय डेब्यू किया था। उदाना जितने बढ़िया गेंदबाज थे, निचले क्रम पर उतनी ही उम्दा बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते थे। वनडे और टी20 आई दोनों फॉर्मेट में उनके बल्ले से एक-एक अर्धशतक देखने को मिला।

उदाना ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 57 गेंदों पर 78 रन बनाए थे, जबकि उसी साल दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध उनके बल्ले से टी20 आई में भी सिर्फ 48 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी देखने को मिली थी।

21 एकदिवसीय मैचों में 33 वर्षीय खिलाड़ी ने 52.78 की औसत के साथ 18 विकेट चटकाए, जबकि बल्ले से 237 रन बनाने में सफल रहे। 34 टी20 आई मैचों में उनके खाते में 33.89 की औसत के साथ 27 विकेट देखने को मिले और वह 137.63 के स्ट्राइक रेट के साथ 256 रन बनाने में भी कामयाब रहे।

आईपीएल के पिछले सत्र में इसुरु उदाना विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम से खेलते नजर आए थे। आईपीएल 2020 के दौरान उन्होंने 10 मुकाबलों में आठ विकेट अपने नाम किए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख