इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनोखा शतक

Webdunia
शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (16:41 IST)
एडिलेड: 600 से ज्यादा टेस्ट विकेट ले चुके इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कभी कभार ही बल्ले से कोई महत्वपूर्ण पारी खेल पाते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान उन्होंने एक अनोखा शतक पूरा किया।

यह शतक रनों से बना बल्ले का शतक नहीं था। बल्कि जेम्स एंडरसन का नाबाद लौटने का शतक था। आज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की पहली पारी में जैसे ही नाबाद लौटे वैसे ही वह 100 बार नॉट ऑउट होकर पवैलियन लौटने वाले खिलाड़ी बन गए।

इस रिकॉर्ड को बनाने में जेम्स एंडरसन को 167 टेस्ट की 234 पारियां लगी।आज जब वह 13 गेंदो की मदद से 1 चौका लगाकर नबाद पवैलियन लौटे तो यह रिकॉर्ड उनके नाम हो गया।

लिस्ट में दूसरे नंबर पर कर्टनी वॉल्श हैं जो 61 बार नाबाद पवैलियन लौटे थे। दिलचस्प बात यह है कि अगर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को छोड़ दिया जाए तो सर्वाधिक बार नाबाद लौटने वाली लिस्ट में ज्यादातर गेंदबाज ही हैं।

कर्टनी वॉल्श के बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नंबर है। मुरली 56 बार नॉटआउट रहे। इसके अलावा इंग्लैंड के ही आरजीडी विलीज 55 बार नॉट आउट रहे। इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाज क्रिस मार्टिन 52 बार नाबाद पवैलियन लौटे।

ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ 51 बार नाबाद पवैलियन लौटे। शिवनारायण चंद्रपॉल 49 बार नॉट आउट पवैलियन लौटे। भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी 105 टेस्ट की 142 पारियों में 47 बार पवैलियन नाबाद लौट चुके हैं।
Koo App
स्टार्क और लियोन के सामने इंग्लैंड 236 पर ढेर

तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (37 रन पर चार विकेट) और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (58 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरे दिन रात्रि एशेज टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 236 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया को इस तरह पहली पारी में 237 रन की भारी भरकम बढ़त मिली लेकिन उसने फॉलोआन न कराकर दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया।

इंग्लैंड ने कल के दो विकेट पर 17 रन से आगे खेलना शुरू किया। डेविड मलान ने एक और कप्तान जो रुट ने पांच रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों स्कोर को 150 तक ले गए। रुट 116 गेंदों में सात चौकों के सहारे 62 रन बनाकर कैमरून ग्रीन का शिकार बने। इस साझेदारी के टूटते ही इंग्लैंड ने अपने आखिरी आठ विकेट 86 रन जोड़कर गंवा दिए।

मलान को स्टार्क की गेंद पर स्मिथ ने लपका। मलान ने 157 गेंदों में 10 चौकों के सहारे 80 रन बनाये। बेन स्टॉल्स ने 98 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन तथा क्रिस वोक्स ने 40 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 24 रन बनाये। लियोन ने इंग्लैंड के निचले मध्य क्रम को निपटाया जबकि स्टार्क ने स्टुअर्ट ब्रॉड को आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट कर इंग्लैंड की पारी समेट दी।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने 37 रन पर चार विकेट, लियोन ने 58 रन पर तीन विकेट, ग्रीन ने 24 रन पर दो विकेट और माइकल नेसर ने 33 रन पर एक विकेट लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा

रवींद्र जड़ेजा बने इस ल्यूब्रिकेंट कंपनी के ब्रांड एंबेसडर

मेजबान के खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेगा वेस्टइंडीज

जस्टिन लैंगर ने यह कह कर बता दिया वह नहीं है टीम इंडिया के कोच की दौड में

अगला लेख