इंग्लैंड ने जेसन रॉय को दिखाया बाहर का रास्ता, टी-20 विश्वकप के लिए नहीं हुआ चयन

Webdunia
शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (18:41 IST)
लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के लिए शुक्रवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और 'द हंड्रेड' में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जेसन रॉय को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इंग्लैंड ने रॉय की जगह फिल साल्ट को प्राथमिकता दी है, जिन्होंने इसी साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था।

रॉय ने 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये टी20 विश्व कप के बाद से 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें वह 18.72 की औसत से 206 रन ही बना सके।उनके बरक्स सॉल्ट फ्रेंचाइज़ी टूर्नामेंट 'द हंड्रेड' में खेले गये आठ मैचों में 44.71 की औसत से 313 रन बना चुके हैं।

जॉस बटलर कप्तान के रूप में अपना पहला वैश्विक टूर्नामेंट खेलेंगे। उन्होंने इयोन मोर्गन से पदभार ग्रहण किया है, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

बटलर वर्तमान में चोट के कारण टीम से बाहर हैं, जिसका मतलब है कि मोईन अली इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर टीम का नेतृत्व करेंगे।इंग्लैंड यहां बाबर आज़म की टीम के खिलाफ सात टी20 मैच खेलेगी, हालांकि ईसीबी को उम्मीद है कि बटलर शृंखला के अगले हिस्से तक पूर्णतः स्वस्थ हो जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की हालिया श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत डेविड मालन ने भी टीम में वापसी की।बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने इस साल टी20 में 148.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं, और वह टीम में मॉर्गन की जगह भर सकते हैं। मलान इस समय 59.66 की औसत से 358 रन बनाकर द हंड्रेड में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।ईसीबी ने पुष्टि की है कि मार्क वुड और क्रिस वोक्स अपनी-अपनी चोटों से उभर चुके हैं और गेंदबाजी का मोर्चा संभालने के लिये तैयार हैं।

इंग्लैंड ने पिछले टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, और इस बार वह अक्टूबर 22 को अपना अभियान शुरू करते हुए अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहेगी।

सम्बंधित जानकारी

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

विकेटकीपिंग के दौरान पंत की फुर्ती और डाइव देखना शानदार : Fielding Coach दिलीप

अजय जडेजा ने ODI World Cup में अफगानिस्तान से नहीं लिए एक भी रुपए, मेंटोर के रूप में टीम को बढ़ाया था आगे

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

कुदरत का इंतकाम, पाकिस्तान T20I World Cup के Super 8 की दौड़ से बाहर

पहली बार T20I World Cup खेल रहा मेजबान अमेरिका Super 8 में पहुंचा

अगला लेख