बुमराह के लापता दादा का शव मिला, मार्मिक वीडियो संदेश भी सामने आया

Webdunia
रविवार, 10 दिसंबर 2017 (13:53 IST)
अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पिछले दो दिन से लापता दादा संतोख सिंह बुमराह (84) का शव रविवार को यहां साबरमती नदी से बरामद किया गया और साथ ही जसप्रीत के नाम उनका एक मार्मिक वीडियो संदेश भी सामने आया है। उनके आत्महत्या करने की आशंका जताई गई है।
 
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के किच्छा में रहने वाले बुमराह तीन चार दिन पहले यहां जसप्रीत को देखने की इच्छा के साथ आए थे। उनकी जसप्रीत की मां से कथित तौर पर अनबन है। वह यहां साल अस्पताल के निकट गोयल पार्क स्थित जसप्रीत के आवास के बजाय अपनी बेटी यानी जसप्रीत की बुआ रविन्दर कौर के वस्त्रापुर झील के निकट स्थित आवास पर रूके थे।
 
वस्त्रापुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी एम एम जाडेजा ने बताया कि श्रीमती कौर ने आठ दिसंबर को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और कहा था कि वे दोपहर डेढ़ बजे से गायब हैं और उनका फोन भी बंद हैं। आज उनका शव शहर के बीचो बीच बहने वाली साबरमती नदी के दधिचि पुल के पास से मिला।
 
उनका एक स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने अपने जीवन की अंतिम इच्छा जसप्रीत को एक बार गले लगाने की बताई है। हालांकि आरोप लगाया है कि उनकी मां उन्हें उनसे मिलने नहीं देती। उन्होंने जसप्रीत को परिवार और उनका नाम रोशन करने वाला बताते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि वह और नाम कमाएं। गुजरात रणजी टीम के साथ ही भारत के लिए खेलने वाले बुमराह अभी टीम के साथ होने के कारण अहमदाबाद में नहीं हैं।
 
बताया जाता है कि अब ट्रक चलाने के धंघे से जुड़े संतोख सिंह की कभी अहमदाबाद में तीन फैक्ट्री थी। 2001 में पीलिया से उनके बेटे और जसप्रीत के पिता जसवीर सिंह का निधन हो गया था। बदकिस्मती से उसके बाद उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई और तीनो फैक्ट्री भी बेचनी पड़ी।
 
वह 2006 में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर चले गए, जहां उन्होंने चार ट्रक खरीदे और उसे किच्छा से रुद्रपुर के बीच चलवाने लगे। एक ट्रक वे खुद भी चलाते थे। जसप्रीत के जिस चाचा के साथ वहां वह रहते थे वे स्वयं भी विकलांग हैं, उनकी दादी की मौत 2010 में हो चुकी है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख