इस साल क्रिकेट खेलते हुए नहीं दिखेंगे जोफ्रा आर्चर, दाहिने हाथ में फिर हो गया फ्रैक्चर

Webdunia
शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (16:50 IST)
लंदन:आगामी टी-20 विश्व कप और एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका लगा है। सफेद गेंद क्रिकेट में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण शेष वर्ष क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है।
 
समझा जाता है कि आर्चर की दाहिनी कोहनी पर दोबारा फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें इस चोट से उबरने में समय लगेगा, इसलिए वह पूरा साल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। आर्चर काफी समय से अपनी दाहिनी कोहनी को लेकर परेशानी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें 2020 में दक्षिण अफ्रीका दौरे और इस साल की शुरुआत में भारत के दौरे के दौरान कुछ मैचों और पूरे आईपीएल सत्र से बाहर होना पड़ा था।
 
ईसीबी ने एक बयान में कहा, “ जोफ्रा आर्चर ने पिछले हफ्ते अपनी चोटिल दाहिनी कोहनी का और स्कैन कराया था। स्कैन से पता चला कि उनकी कोहनी में दोबारा फ्रैक्चर हुआ है। इसके मद्देनजर वह शेष वर्ष के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे और भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला, टी-20 विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला से भी बाहर रहेंगे। ”
<

We're gutted for you and all behind you, @JofraArcher.

— England Cricket (@englandcricket) August 5, 2021 >
उल्लेखनीय है कि आर्चर ने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए क्रिकेट में वापसी की थी, लेकिन दूसरी पारी में उनकी कोहनी की चोट गंभीर हो गई थी। इस कारण उन्होंने केंट के खिलाफ इस मैच के अाखिरी दो दिनों में गेंदबाजी नहीं की थी और बाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से भी बाहर हो गए थे।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख