द. अफ्रीका और इंग्लैंड टेस्ट मैच में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड का स्कोर 400 तक पहुंचाया

Webdunia
शनिवार, 25 जनवरी 2020 (23:42 IST)
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज मार्क वुड (नाबाद 35) और स्टुअर्ट ब्राड (43) के बीच 82 रन की साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 400 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। दूसरे दिन के खेल के समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 88 रन बना लिए है। 
 
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 4 विकेट पर 192 रन से की और कल के नाबाद बल्लेबाज कप्तान जो रूट और ओली पोप 5वें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ले गए। एनरिच नोर्जे ने पोप को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वह टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने पोप के बाद रूट को चलता किया। पोप ने 56 जबकि रूट ने 59 रन बनाए। 
 
इंग्लैंड की टीम ने 318 रन पर 9वां विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद वुड और ब्राड ने 50 गेंद में 82 रन की साझेदारी कर स्कोर को 400 रन तक पहुंचाया। इस दौरान ब्राड ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने 28 गेंद की पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए। वुड ने 39 गेंद की नाबाद पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। 
 
डेन पेटरसन (86 रन पर 2 विकेट) ने ब्राड को आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी को खत्म किया। नोर्जे दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 110 रन देकर 5 विकेट लिए। अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे वर्नोन फिलैंडर ने 50 रन देकर 2 विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम श्रृंखला में 2-1 से आगे है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख