खराब फॉर्म के बावजूद भी जॉनी बेयरेस्टो को 100वां टेस्ट खिलाने पर तुली इंग्लैंड

बेयरेस्टो को बाहर करने को तैयार नहीं इंग्लैंड, बुरी तरह रहे हैं फ्लॉप

WD Sports Desk
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (19:37 IST)
रांची में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जॉनी बेयरस्टो का टेस्ट भविष्य खतरे में है लेकिन इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम को यकीन है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला में अपने सौवें टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करेंगे।बेयरस्टो ने अभी तक भारत के खिलाफ इस श्रृंखला में कोई योगदान नहीं दिया है। उनका आठ पारियों में सर्वोच्च स्कोर 38 रन रहा है। इंग्लैंड यह श्रृंखला पहले ही गंवा चुका है।

मैकुलम ने बेयरस्टो के सौवे मैच के बारे में इंग्लिश मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ यह उसके लिये जज्बाती होगा।’’उन्होंने कहा ,‘‘ सभी को जॉनी की कहानी पता है । वह काफी भावुक है और बड़ी उपलब्धियां उसके लिये काफी मायने रखती हैं। इस मैच में वह आत्मविश्वास से भरा दिखा और लगता है कि बड़ी पारी दूर नहीं है।’’

रॉबिनसन के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ इस टेस्ट मैच के बाद लगता है कि हमें जल्दी ही ओली रॉबिनसन का बेहतर रूप देखने को मिलेगा ।वह भी अपने प्रदर्शन से मायूस है।’’रॉबिनसन पहली पारी के 12 ओवरों में विकेट नहीं ले सके और दूसरी पारी में उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई।मैकुलम ने स्पिनर शोएब बशीर और टॉम हार्टली की तारीफ की जिन्होंने पहले 4 टेस्ट में 32 विकेट ले लिये हैं।(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख