विलियमसन का दोहरा शतक, न्यूजीलैंड की रिकॉर्ड पारी

Webdunia
शनिवार, 2 मार्च 2019 (15:17 IST)
हैमिल्टन (न्यूजीलैंड)। न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन के दोहरे शतक की बदौलत शनिवार को पहले टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी रिकॉर्ड छह विकेट पर 715 रन पर घोषित करके बांग्लादेश पर शिकंजा कस लिया। 

 
 
न्यूजीलैंड ने इस तरह पहली पारी में 481 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली। स्टंप तक बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर 174 रन बना लिए थे और टीम अब भी न्यूजीलैंड से 307 रन से पिछड़ रही है। सौम्य सरकार 39 और महमूदुल्लाह 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। 
 
न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में 264 रन जुटाए और 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 690 के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 25 रन के बेहतर स्कोर पर रिकॉर्ड पारी घोषित की। 
 
तीसरे दिन 438 रन बने। तमीम इकबाल (74) ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत कराई जिसने बिना विकेट गंवाएं 88 रन बना लिए थे। लेकिन नील वैगनर के बाउंसर ने शादमन इकबाल (37) का विकेट झटक लिया जिससे बाद जल्द ही बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 126 रन हो गया। 
 
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने 93 रन से खेलना शुरू किया और आसानी से अपना 20वां शतक पूरा किया। उन्होंने नाबाद 200 की पारी में 19 चौके जमाए। 
 
मेहदी हसन ने दो विकेट चटकाए लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने खूब धोया। इस तरह उन्होंने 49 ओवर में 246 रन देकर दो विकेट हासिल किए। कोलिन डि ग्रैंडहोमे ने नाबाद 76 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को पिछले 690 के रिकॉर्ड स्कोर से आगे पहुंचाया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख