Virat Kohli के कायल हैं Kane Williamson, एक-दूसरे के मिलते हैं विचार...

Webdunia
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (15:34 IST)
वेलिंगटन। मैदान पर उनकी शख्सियत में भले ही जमीन-आसमान का फर्क हो, लेकिन स्वभाव में अंतर के बावजूद केन विलियमसन और विराट कोहली एक-दूसरे के मुरीद हैं। आक्रामक कोहली और शांतचित्त विलियमसन मैदान के भीतर और बाहर एक-दूसरे के प्रशंसक हैं। विलियमसन ने कहा, मैं हमेशा से विराट का कायल रहा हूं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

कोहली ने बुधवार को भारतीय उच्चायुक्त द्वारा आयोजित डिनर में कहा, यदि मुझे नंबर एक का स्थान बांटना पड़े तो मैं न्यूजीलैंड के साथ बांटना चाहूंगा। उन्होंने कहा था, हर टीम हमें हराना चाहती है लेकिन ऐसी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है और यही वजह है कि मैं मैच के बीच में विलियमसन के साथ बैठकर क्रिकेट पर नहीं, बल्कि जीवन पर बात कर रहा था।

विलियमसन और कोहली हाल ही में एक टी20 मैच के दौरान सीमारेखा के पास बैठकर एक-दूसरे से बात कर रहे थे। विलियमसन ने कहा, हमने कई विषयों पर बात की और खूब मजा आया। खेल के बारे में हमारे विचार मिलते-जुलते हैं।

उन्होंने कहा, हमारा तरीका अलग है लेकिन एक ऐसे कप्तान की सोच जानना प्रेरणास्पद था जो अपने प्रतिस्पर्धी रवैए के साथ अगुवाई करते हैं। विलियमसन और कोहली अंडर-19 दौर से एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। जूनियर विश्व कप 2008 में भी सेमीफाइनल में वे एक-दूसरे के सामने थे, जो कोहली की टीम ने जीता। इसके 11 साल बाद सीनियर विश्व कप सेमीफाइनल में जीत विलियमसन के नाम रही।

विलियमसन ने कहा, मैं हमेशा से विराट का कायल रहा हूं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख