कपिल देव की क्रिकेट क्लास, गिल को वक्त, जडेजा स्टोक्स से बेहतर, बुमराह समझदार [VIDEO]

WD Sports Desk
रविवार, 27 जुलाई 2025 (12:32 IST)
India vs England Test Series : महान क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज युवा भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए एक सीखने का शानदार अनुभव होगा और उन्होंने आलोचकों से उन्हें नेतृत्व के मामले में परिपक्व होने के लिए कुछ समय देने का आग्रह किया। गिल को पांच मैचों की इस सीरीज से पहले टीम का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने बर्मिंघम में टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई, लेकिन भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में टीम मुश्किल में दिख रही है।
 
पीजीटीआई के अध्यक्ष कपिल देव ने 2025 के दूसरे भाग के कार्यक्रम की घोषणा के इतर कहा, ‘‘उसे समय दो। यह उसकी पहली सीरीज है, वह गलतियां करेगा और समय के साथ कई सकारात्मक बातें भी होंगी, वह सीखेगा। वह अगर सीख रहा है तो कोई समस्या नहीं है। वह अपनी गलतियों से सीख रहा है, यह बहुत महत्वपूर्ण है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक युवा टीम है, इन्हें खेलने का मौका मिल रहा है और आने वाले दिनों में ये खिलाड़ी जीतेंगे। यह बस एक नई टीम है। दुनिया में किसी भी नई टीम को सामंजस्य बिठाने में समय लगता है। गिल एक नए कप्तान हैं, और वे बहुत कुछ सीखेंगे और मुझे लगता है कि यह सीरीज सीखने का एक कदम होगी।’’

ALSO READ: रुट के जन्म से पहले हुआ था सचिन का डेब्यू, आज उनके बाद टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े रनवीर



 
कपिल देव तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के तीन मैचों में खेलने के फैसले का समर्थन किया। बुमराह ने चोट से बचने के लिए पांच मैचों की इस सीरीज के केवल तीन टेस्ट खेलने का विकल्प चुना था।
 
भारत को 1983 में विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हर कोई अलग है। समय बदल गया है। सब का शरीर अलग हैं। वे अलग तरह से काम कर रहे हैं। सब को एक तराजू में तोलना सही नहीं हैं। वह हमारे पास मौजूद तेज गेंदबाजों में से एक है, लेकिन उसका एक्शन काफी अलग है और ऐसे में फिटनेस बनाए रखना मुश्किल है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमने नहीं सोचा था कि उसका करियर इतना लंबा होगा क्योंकि वह शरीर पर बहुत अधिक जोर डालता है। इसके बावजूद भी वह भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। यह शानदार है।’’
 
इस टेस्ट में डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी से पहले ही मैच में प्रदर्शन में चमत्कार की उम्मीद करना अनुचित है।
 
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने कहा कि वह भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को स्टोक्स से बेहतर खिलाड़ी मानते हैं।
<

Kapil Dev believes Ravindra Jadeja is a better all-rounder than Ben Stokes.#ENGvIND #BenStokes #RavindraJadeja pic.twitter.com/XDX3u5pcws

— Circle of Cricket (@circleofcricket) July 26, 2025 >
कपिल ने कहा, ‘‘मैं तुलना नहीं करना चाहता। स्टोक्स एक अच्छे ऑलराउंडर हैं, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि जडेजा उनसे आगे हैं। वह कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।’’  (भाषा)


ALSO READ: आंखों के सामने 15 डेब्यू, कब टूटेगा अभिमन्यु के इंतजार का चक्रव्यूह? कब तरस आएगा इस खिलाड़ी पर?

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख