करुण और सुदर्शन ने भारत को 200 पार पहुंचाया पर इंग्लैंड ने झटके 6 विकेट (Video Highlights)

WD Sports Desk
शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (11:50 IST)
ENGvsIND करुण नायर (नाबाद 52) के साहसिक अर्धशतक और उनकी पिछले मैच के शतकधारी वाशिंगटन सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 88 गेंदों में 51 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के वर्षा प्रभावित पहले दिन गुरूवार को संकट से उबरते हुए स्टंप्स तक छह विकेट पर 204 रन बना लिए।

नायर का सीरीज का यह पहला अर्धशतक है। इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2016 में घरेलू मैदान में तिहरा शतक बनाने के बाद यह उनका सर्वाधिक स्कोर है। उन्हें सुंदर से अच्छा साथ मिला जिन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 19 रन बना लिए हैं।

उम्‍मीद अभी भी वॉशी और नायर के ऊपर हैं। दिन के खेल के अंत तक भारत ने छह विकेट पर 204 रन बना लिए हैं, जबकि इंग्‍लैंड की ओर से बुरी खबर क्रिस वोक्‍स के लिए है जो चौका बचाने के चक्‍कर में अपना कंधा चोटिल कर बैठे हैं।भारत की तरफ से नायर के बाद साई सुदर्शन ने 108 गेंदों में छह चौकों की मदद से 38, कप्तान शुभमन गिल ने 35 गेंदों में चार चौकों के सहारे 21 रन, ध्रुव जुरेल ने 40 गेंदों में 19 रन और ओपनर केएल राहुल ने 40 गेंदों में 14 रन बनाये हैं।

साई सुदर्शन चौथे विकेट के रूप में 101 के स्कोर पर आउट हुए। पिछले मैच के शतकधारी रवींद्र जडेजा इस बार नौ रन बनाकर स्लिप में लपके गए। ध्रुव जुरेल ने 40 गेंदों में 19 रन बनाये लेकिन छठे बल्लेबाज के रूप में टीम के 153 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। लेकिन इसके बाद नायर और सुंदर के बीच अविजित साझेदारी ने फिर भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन और जोश टंग ने दो-दो विकेट लिए।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख