पीटरसन ने कहा, रहाणे की अविजित कप्तानी के बाद कप्तान विराट को देखना दिलचस्प रहेगा

Webdunia
मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (21:22 IST)
नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में भारत की 2-1 की शानदार जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी को देखना दिलचस्प होगा।
 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड में पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी जिसमें भारत अपने टेस्ट इतिहास के न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट होकर टेस्ट हार गया था।
 
विराट इस टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आये थे। विराट के लौटने के बाद रहाणे ने टीम की कप्तानी संभाली थी। रहाणे की कप्तानी में भारत ने मेलबोर्न में दूसरा टेस्ट और ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम की थी। राष्ट्रीय चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्टों के लिए कप्तान विराट को सौंपी है और रहाणे का भी कहना है कि विराट हमेशा उनके कप्तान रहेंगे।
 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को लेकर कहा, “यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में विराट की कप्तानी कैसी रहती है। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार कप्तानी की थी और अब विराट कप्तानी संभालने जा रहे हैं। दोनों का तालमेल किस तरह काम करेगा, यह काफी रोमांचक होगा। भारत की टेस्ट कप्तानी के मुद्दे पर पूरी सीरीज के दौरान लगातार चर्चा जारी रहेगी।”
 
विराट इस समय भारत के सबसे सफल कप्तान हैं और वह दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं। रहाणे ने अब तक पांच मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें से उन्होंने चार टेस्ट जीते हैं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख