कुलदीप का सामना करते हुए उनकी गेंदबाजी को अधिक से अधिक समझना चाहता था : रूट

Webdunia
रविवार, 15 जुलाई 2018 (15:25 IST)
लंदन। दो मैचों में आउट होने से पहले कुलदीप यादव की सिर्फ 4 गेंदें खेलने वाले जो रूट का भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मुख्य लक्ष्य बाएं हाथ के कलाई के इस स्पिनर की गेंदबाजी को अधिक से अधिक से अधिक समझना था।
 
 
रूट ने अपनी शतकीय पारी के दौरान इस 'चाइनामैन' गेंदबाज का सहजता से सामना किया, जो 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर है। रूट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कुलदीप का काफी सामना नहीं करने के कारण मैं पारी के दौरान उसकी गेंदबाजी को अधिक से अधिक समझना चाहता था और सुनिश्चित करना चाहता था कि लीड्स में अगर मुझे स्पिनरों के खिलाफ शुरुआत करनी पड़ी, तो मैं मुश्किल में नहीं फंस जाऊं।
 
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ मैचों में मैंने उसकी सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया था लेकिन अंतत: आपको अपने खेल और तकनीक पर विश्वास करना होता है। मुझे लगता है कि मैंने उसकी जो 4 गेंदें खेलीं, उसमें उसकी गेंदों को ठीक तरीके से समझ रहा था। रूट की नजर में कुलदीप को खेलना उनके लिए सीखने की प्रक्रिया है।
 
उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में आप हमेशा सीखना चाहते हो और जब आप अगली बार किसी का सामना करो, तो उसके लिए तैयार रहने का प्रयास करते हो व्यक्तिगत खिलाड़ी और टीम दोनों के रूप में। मुझे नहीं लगता है कि टेस्ट क्रिकेट के संदर्भ में काफी आगे के बारे में सोचने की जरूरत है जबकि मंगलवार को एक और मैच होना है।
 
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने हालांकि स्वीकार किया कि कुलदीप को अगर टेस्ट मैचों की टीम और फिर अंतिम एकादश में जगह मिलती है, तो इस स्पिनर का सामना करने से हासिल आत्मविश्वास से उन्हें टेस्ट मैचों में मदद मिलेगी। रूट का मानना है कि कुलदीप का सामना करते हुए उन्होंने अपनी तकनीक पर भरोसा किया जिसके कारण उन्हें इतने वर्षों से नतीजे मिल रहे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जब 1 लाख से ज्यादा भारतीय दर्शकों को चुप कराया 11 कंगारु क्रिकेटरों ने

चैंपियंस ट्रॉफी तक पाकिस्तान का वनडे कोच बना यह पूर्व तेज गेंदबाज

पर्थ टेस्ट से पहले विराट कोहली को लेकर बोले ट्रेविस हेड, कहा उनके पल होंगे लेकिन बहुत ज्यादा नहीं

BGT : क्या पर्थ टेस्ट के बाद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच विटोरी IPL Mega Auction में हिस्सा लेने के लिए पर्थ टेस्ट बीच में छोड़ देंगे

अगला लेख