टेंशन में धोनी, नेट्स पर बहा रहे हैं जमकर पसीना

Webdunia
रविवार, 28 अक्टूबर 2018 (22:06 IST)
मुंबई। लगातार लचर प्रदर्शन के कारण दबाव झेल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने भारत और विंडीज के बीच चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से पहले रविवार को यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में नेट्स पर जमकर अभ्यास किया। 
 
 
वैकल्पिक अभ्यास सत्र होने के बावजूद यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज नेट्स पर अभ्यास के लिए पहुंचा और उन्होंने 45 मिनट तक स्थानीय गेंदबाजों का सामना किया। धोनी को विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखलाओं के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। 
 
धोनी पिछले कुछ समय से वनडे में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। उन्हें टीम के सहायक कोच संजय बांगड़ के साथ संक्षिप्त बातचीत करते हुए भी देखा गया। भारत सोमवार को चौथे वनडे में वेस्टइंडीज का सामना करेगा। विंडीज ने शनिवार को पुणे में तीसरा मैच 43 रन से जीतकर 5 मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कराई। 
 
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, चौथे नंबर पर अपनी जगह पक्की करने की कवायद में लगे अंबाती रायुडू, युवा केएल राहुल, मनीष पांडे और स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। जडेजा ने बल्लेबाजी से पहले गेंदबाजी भी की। 
 
चौथे मैच के लिए टीम में शामिल किए गए केदार जाधव ने भी अभ्यास सत्र में भाग लिया। विंडीज की टीम ने रविवार को अभ्यास नहीं किया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख