यह कीवी खिलाड़ी बना 2 देशों की ओर से टी-20 अर्धशतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज, स्कोर भी रहा समान

Webdunia
गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (15:07 IST)
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले टी-20 मैच में जब न्यूजीलैंड टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार के हाथों डेरेल मिचेल का विकेट खो बैठी तो क्रीज पर आए बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैंपमैन। 
 
ऐसा लगा था कि यह युवा खिलाड़ी पहली बार भारत में खेल रहा है, क्या ही कर पाएगा लेकिन न्यूजीैलैंड के लिए एक सम्मानजनक स्कोर की नींव इस ही खिलाड़ी ने रखी। पारी का पहला चौका भी चैंपमैन ने मारा।
 
गुप्तिल और चैपमैन ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। पारी के 14वें ओवर में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चैपमैन को बोल्ड किया। लेकिन इस दौरान चैपमैन सिर्फ न्यूजीलैंड टीम के लिए अनमोल पारी तो खेल ही गए थे साथ में एक रिकॉर्ड भी बना गए थे। 
 
उन्होंने स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का जड़कर न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाया। चैपमैन ने अपना अर्धशतक 45 गेंदो में पूरा किया। 
 
हॉंगकॉंग में जन्मे चैंपमेन इससे पहले हॉंंगकॉंग टीम की ओर से भी एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जमा चुके थे। इस कारण वह दो देशों की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जमाने वाले विश्व क्रिकेट में पहले बल्लेबाज बने।
 
चैंपमैन ने अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण 2014 में किया था और इस ही साल उन्होंने ओमान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़ा था। इसके बाद वह न्यूजीलैंड देश रहने आ गए थे। 
<

Mark Chapman today became the first player in T20Is to score half-centuries for two teams 

He made his first T20I fifty for Hong Kong against Oman six years ago #INDvNZ pic.twitter.com/HyxbqxoL0z

— CricWick (@CricWick) November 17, 2021 >
दिलचस्प बात यह है कि 7 साल पहले भी उन्होंने ओमान के खिलाफ 63 रन बना थे।  वहीं अश्विन की गेंद पर बोल्ड होने से पहले चैपमैन ने भारत के खिलाफ भी 50 गेंदों पर 63 रन में 6  चौके और 2 छक्के लगाए।
 
फरवरी 2018 में उन्होंने न्यूजीलैंड टीम के लिए अपना टी-20 पदार्पण किया और 2 देशों के लिए टी-20 मैच खेलने वाले वह छठवें क्रिकेटर बन गए। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से पहले उन्होंने कई समय ऑकलैंड क्रिकेट टीम में अपनी सेवाएं दी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख