मैच फिक्सिंग के आरोप में ‘लंका टी10’ टीम मालिक भारतीय नागरिक गिरफ्तार: रिपोर्ट

WD Sports Desk
शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (11:54 IST)
Lanka T10 Super League :  ‘लंका टी10 सुपर लीग’ टीम गॉल मार्वल्स (Galle Marvels) के भारतीय मालिक प्रेम ठाकुर (Prem Thakkur) को यहां पुलिस ने मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ के अनुसार टूर्नामेंट शुरू होने के एक दिन बाद गुरुवार को ठाकुर को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय नागरिक ठाकुर को श्रीलंका ‘स्पोर्ट्स पुलिस यूनिट’ ने 2019 खेल से संबंधित अपराधों की रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। उन्हें कैंडी के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। इस शहर में लंका टी10 टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘यह समझा जाता है कि एक विदेशी खिलाड़ी ने ठाकुर द्वारा की गई फिक्सिंग की कोशिश की जानकारी दी। इस साल की शुरुआत में एलपीएल (LPL) की तरह आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधी इकाई का एक प्रतिनिधि भी श्रीलंका क्रिकेट के अनुरोध पर टूर्नामेंट की देखरेख के लिए इस देश में है।’’

<

Prem Thakkur, the owner of Galle Marvels in the Lanka T10, has been arrested on match-fixing charges.

A foreign player had flagged a fixing approach made by Thakkur. This is the second franchise tournament in Sri Lanka this year in which a team owner has been arrested under the… pic.twitter.com/mIegTN2SZo

— M (@anngrypakiistan) December 13, 2024 >
इसके मुताबिक लंका टी10 टूर्नामेंट की निदेशक सामंथा डोडनवेला ने पुष्टि की है कि टूर्नामेंट ‘निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा’।
 
इस साल श्रीलंका में यह दूसरा फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है जिसमें किसी टीम के मालिक को देश के खेल भ्रष्टाचार निरोधी अध्यादेश के तहत गिरफ्तार किया गया है। एलपीएल फ्रेंचाइजी दांबुला थंडर्स के सह-मालिक तमीम रहमान (Tamim Rahman) को मैच फिक्सिंग के आरोप में मई में गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख