आईसीसी भी बनाएगा महिला सुरक्षा पर पॉलिसी

Webdunia
बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (17:11 IST)
नई दिल्ली। दुनियाभर में चल रहे 'मी टू' अभियान के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट में महिला शोषण के खिलाफ सख्ती से कदम उठाते हुए आगामी महिला विश्व कप ट्वंटी-20 से पूर्व 'महिला सुरक्षा एवं दिशानिर्देश' पॉलिसी बनाने का फैसला किया है।
 
 
दुनियाभर में मी टू अभियान के बाद कई क्रिकेटरों और अधिकारियों पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। ऐसे में आईसीसी ने इस मामले को सख्ती से लिया है। वहीं वैश्विक संस्था वेस्टइंडीज में 9 नवंबर से शुरू होने वाले महिला विश्व कप को ध्यान में रखते हुए महिला उत्पीड़न के खिलाफ इस पॉलिसी को लागू करना चाहती है। 
 
आईसीसी सिंगापुर में बुधवार से शुरू होने जा रही अपनी बैठक में इस पॉलिसी पर चर्चा करेगा। वैश्विक संस्था ने पिछले 18 महीनों में आईसीसी के टूर्नामेंटों, अंतरराष्ट्रीय मैचों और विश्व क्रिकेट में कथित यौन उत्पीड़न और गलत तरीके से छूने आदि के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर यह नियम जल्द लागू करने का फैसला किया है। 
 
गौरतलब है कि हाल ही में मी टू अभियान के तहत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी राहुल जौहरी पर एक अनजान महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है जबकि श्रीलंकाई क्रिकेट लसित मलिंगा पर भी इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। हालांकि अभी तक इन आरोपों पर किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया है।

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया