वेस्टइंडीज के खिलाफ आठवें नंबर पर उतरकर इस बांग्लादेशी ने जड़ा शतक

Webdunia
गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (19:08 IST)
चट्टोग्राम: आठवें नंबर के बल्लेबाज मेंहदी हसन (103) के शानदार शतक की मदद से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरूवार को 430 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी में 355 रन से पीछे है।
 
बांग्लादेश ने पांच विकेट पर 242 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 39 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास ने 34 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। लिट्टन 38 रन बनाकर आउट हुए जबकि शाकिब ने 150 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 68 रन बनाये।
 
आठवें नंबर के बल्लेबाज मेंहदी हसन ने शानदार बल्लेबाजी की और 168 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 103 रन बनाये। वह आखिरी बल्लेबाज के रूप में टीम के 430 के स्कोर पर आउट हुए। विंडीज की ओर से जोमेल वारिकैन ने 48 ओवर में 133 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए।
 
विंडीज ने अपने दो विकेट 24 रन तक गंवाए लेकिन कप्तान और सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रेथवेट ने नाबाद 49 और एनक्रूमाह ब्रोमर ने नाबाद 17 रन बनाकर टीम को संभाल लिया।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख