Festival Posters

सुरक्षा की दृष्टि से ICC ने तय की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने की न्यूनतम उम्र

Webdunia
शुक्रवार, 20 नवंबर 2020 (19:53 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए न्यूनतम उम्र (minimum age) 15 वर्ष कर दी है ताकि खिलाड़ियों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
 
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरुष, महिला, अंडर-19 किसी भी तरह की क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ी की उम्र 15 वर्ष होना अनिवार्य है। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह नियम बनाया गया है। यह नियम सभी तरह की क्रिकेट पर लागू होगा जिसमें आईसीसी के टूर्नामेंट, द्विपक्षीय सीरीज और अंडर-19 क्रिकेट शामिल है।'
 
आईसीसी के मुताबिक किसी अपवाद की स्थिति में सदस्य बोर्ड 15 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों को खेलने की मंजूरी देने के लिए आईसीसी से अपील कर सकता है। इसमें इन बातों का ध्यान रखा जाएगा कि खिलाड़ी का अनुभव कितना है, उसका मानसिक विकास कितना हुआ है और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दबाव झेलने में कितना सक्षम है।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के हसन रजा के नाम सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 14 वर्ष 227 दिन की उम्र में ही 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। हालांकि बाद में पाकिस्तान के रजा को लेकर दावे पर विवाद हुआ था, जिसके बाद पाकिस्तान ने अपना दावा वापिस ले लिया था।
 
भारत की ओर से सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 16 वर्ष 205 दिन की आयु में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जीवन की शुरुआत की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख