मिचेल मार्श ने ट्रॉफी पर अपने पैर रखने को लेकर तोड़ी चुप्पी

Webdunia
शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (13:36 IST)
Mitchell Marsh feet on Trophy : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने आखिरकार 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीतने के बाद से प्रसारित हो रही ODI World Cup Trophy पर अपने पैरों वाली तस्वीर पर चुप्पी तोड़ी। 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर छठी वनडे विश्व कप ट्रॉफी जीती और हम सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई लोगों की संस्कृति और जश्न मनाने और चीजों को देखने का तरीका अलग-अलग है। वे उत्सव के रूप में जुटे से बीयर भी पीते हैं।

अपनी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ड्रेसिंग रूम से अपने जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और उनमें से एक तस्वीर मिचेल मार्श की थी, जिनके पैर वनडे ट्रॉफी पर थे और हाथ में बीयर थी। ट्रॉफी पर उनके पैर रखने से कुछ भारतीय प्रशंसकों की भावनाएं आहत हुईं जिन्होंने कहा कि यह ट्रॉफी का अपमान है। उनकी बहुत आलोचना हुई, यहां तक ​​कि वनडे विश्व कप के सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी कहा कि वह तस्वीर देखकर उन्हें दुख हुआ है।
 
लेकिन मिचेल मार्श ने इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी। Australia के SEN से बात करते हुए, Mitchell Marsh ने कहा कि उनका इरादा अपमान का नहीं था।
<

Mitchell Marsh clarifies that his celebration after winning the ODI World Cup, which sparked controversy was never meant to be disrespectful. pic.twitter.com/DJddwlJQXP

— CricTracker (@Cricketracker) December 1, 2023 >
“जाहिर तौर पर उस तस्वीर में किसी के अपमान का इरादा नहीं था। मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। मैंने सोशल मीडिया पर ज्यादा नहीं देखा है। हां भले ही हर कोई मुझे बताता है कि यह मामला बिगड़ गया है और अब इस पर बातचीत बंद हो चुकी है। हालांकि, उस तस्वीर में ऐसा कुछ भी नहीं था,''

बात थाने तक भी पहुंची थी 
मार्श का इरादा तो अपमान का नहीं था, लेकिन उत्तर प्रदेश में एक कार्यकर्ता समूह के नेता ने पिछले हफ्ते मिचेल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की थी। भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पंडित केशव देव ने अलीगढ़ के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (नगर) ने बताया कि एक शिकायत मिली है, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख