हमें बीच के ओवरों में विकेट लेने की जरूरत : सैंटनर

Webdunia
बुधवार, 30 जनवरी 2019 (22:20 IST)
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर को लगता है कि उनकी टीम का बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाना भारत के खिलाफ वर्तमान एकदिवसीय श्रृंखला में महंगा साबित हुआ है और उनका लक्ष्य गुरुवार को यहां होने वाले चौथे मैच में इसमें बदलाव करना है। 
 
न्यूजीलैंड को पहले तीन मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा और अब बाकी बचे दो मैचों में वह प्रतिष्ठा की खातिर मैदान पर उतरेगा। 
 
सैंटनर ने चौथे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमारी रणनीति बहुत अच्छी थी लेकिन हम उसका सही समय पर सही उपयोग नहीं कर पाए। हमें पहले दस ओवरों में और यहां तक कि पहले पांच ओवरों में दो विकेट लेने चाहिए।’
 
उन्होंने कहा, प्रत्येक मैच में उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की। हमारे लिए बीच के ओवरों में विकेट लेना महत्वपूर्ण है। हमें आक्रामक बने रहना होगा। भारत के दमदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भी नहीं चल पाए और केवल एक बार ही 200 से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रहे। 
 
सैंटनर ने कहा, बल्लेबाजी में हम पूरी पारी के दौरान अच्छी साझेदारियां निभाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने पिछले मैच में रोस टेलर और टॉम लैथम के बीच अच्छी साझेदारी देखी लेकिन इसके बाद हमने दो विकेट गंवा दिए और फिर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। उन्होंने पहले दस ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हम अपेक्षित शुरुआत हासिल नहीं कर पाए।
 
उन्होंने कहा, अगर हम पहले दस ओवरों में विकेट बचाए रखते हैं तो फिर अंतिम ओवरों के लिए बेहतर नींव रख सकते हैं। हमारे पास बाद में कुछ अच्छे आक्रामक बल्लेबाज हैं और हम बहुत अच्छा स्कोर बना सकते हैं। भारतीय स्पिनरों के बारे में सैंटनर ने कहा, वे अभी बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वे थोड़ी धीमी गति से गेंद करते हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें हमारी तुलना में पिच से भी अधिक मदद मिल रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"

अगला लेख