'पाकिस्तान को हल्के में मत लेना', मैच से पहले मिताली राज की टीम को सख्त हिदायत

Webdunia
शनिवार, 5 मार्च 2022 (17:56 IST)
तोरंगा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत पर जोर दिया है।

भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्वसंध्या पर शनिवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान को अच्छी टीम करार देते हुए कहा, “ भारत किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेगा। एक टीम के रूप में हम अभियान शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। हम यह नहीं देख रहे हैं कि यह पाकिस्तान है जिसके खिलाफ हम खेल रहे हैं। हम एक ऐसी टीम को देख रहे हैं जो अच्छी तरह से तैयार है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और मोमेंटम बनाने की जरूरत है, हम पहले मैच को इसी तरह देखते हैं। ”

मिताली ने कहा, “ पाकिस्तान भी एक अच्छी टीम है, उन्होंने हमारी तरह ही कड़ी तैयारी की है। किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया, इसलिए हम अपना खेल काफी तीव्रता के साथ खेलने की कोशिश करेंगे। ”

250+ का स्कोर देखना है

उल्लेखनीय है कि दोनों टीमों के बीच मैच उसी मैदान पर है, जहां मेजबान न्यूजीलैंड शुक्रवार को वेस्ट इंडीज से महज तीन रनों से हार गया था। यह पूछे जाने पर कि क्या टीम ने विश्व कप के ओपनिंग मैच को फॉलो किया, मिताली ने कहा, “ टूर्नामेंट शुरू करने के लिए यह एक शानदार ओपनिंग मैच था। मैच काफी रोमांचक हो गया था और हम सभी इसे टेलीविजन पर देख रहे थे। मैदान पर हालात कैसे हैं, हमें इसका कुछ अंदेशा हुआ और हमने वैसे ही तैयारी की है। ”

भारतीय कप्तान ने कहा, “ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच को देखें तो लगता है कि विकेट बल्लेबाजों के लिए मददगार हैं। 250 ऐसा स्कोर है, जिसे हर टीम देख रही है। यह भी महत्वपूर्ण है कि जब विकेट धीमी हों तो पारी के दौरान बल्लेबाज को संभलकर खेलना चाहिए, क्योंकि नए बल्लेबाज के लिए सीधे जाकर रन बनाना आसान नहीं है। हमें एक साफ स्लेट के साथ टूर्नामेंट में जाने की जरूरत है और हम हमेशा विश्वास करते हैं कि हम इसे परिस्थितियों से बदल सकते हैं। लंबे टूर्नामेंट में मौजूद रहना और मैदान पर जागरूक रहना महत्वपूर्ण है। ”
शैफाली वर्मा की अस्थिर शुरुआत के बारे में पूछे जाने पर मिताली ने युवा खिलाड़ी का समर्थन किया और कहा, “ आप बीच में परिस्थितियों पर कैसे बातचीत करते हैं, यह महत्वपूर्ण है। एक प्रतिभाशाली बच्चे के रूप में शैफाली अपने खेल को समझती है। वह अच्छा प्रदर्शन करेगी। ”
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को कहा कि स्टार आल राउंडर हरमनप्रीत कौर का अनुभव मध्यक्रम के लिये काफी अहम है और विश्व कप से पहले उन्हें रन जुटाते हुए देखना अच्छा है।
पिछले कुछ समय से 32 साल की हरमनप्रीत ज्यादा रन नहीं बना पा रही थीं, लेकिन उन्होंने पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 63 रन की पारी खेली और फिर इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में से एक में 104 रन की पारी खेलकर विश्व कप से पहले फॉर्म में वापसी की।

मिताली ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के शुरूआती मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है। वह (हरमनप्रीत) टीम की अहम सदस्यों में से एक है और उनका अनुभव मध्यक्रम में काफी मायने रखता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ भी खेलती है क्योंकि वह बीच के ओवरों में बल्लेबाजी के लिये आती है और उसका खेल जिस तरह का है, उसके लिये फॉर्म में वापसी करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम शीर्ष क्रम में काफी रन जुटाने की कोशिश करेंगे। इसलिये टूर्नामेंट से पहले उसका रन जोड़ते हुए देखना अच्छा है। ’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

आखिर में मिला पहला मैच, 14 गेंदो में 22 रन लुटाकर चोटिल हुए अर्जुन तेंदुलकर

वानखेड़े में पूरन ने बनाया मुंबई का चूरन, लखनऊ ने बनाए 214 रन

IPL Playoff के लिए Knock out बना CSK vs RCB मैच, पर मौसम है खराब

IPL 2024: मुंबई ऩे टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

जब छेत्री ने संन्यास के ऐलान से पहले दोस्त विराट कोहली को बताया

अगला लेख