सिर्फ 2 विकेट ले पाए मोहम्मद शमी, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी से बाहर हुई बंगाल

बंगाल को 41 रनों से शिकस्त देकर बड़ौदा सेमीफाइनल में

WD Sports Desk
बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (15:42 IST)
शाश्वत रावत (40), अभिमन्‍यु विक्रमसिंह राजपूत (37) के बाद लुकमन मेरीवाला, हार्दिक पंड्या और अतीत शेठ के (तीन-तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बड़ौदा ने बुधवार को पहले क्वार्टर फाइनल में बंगाल को 41 रनों से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉकी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया हैं।

बड़ौदा के 172 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 31 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये। करण लाल (छह), कप्तान सुदीप कुमार घरामी (दो), ऋतिक चटर्जी (शून्य) और अभिषेक पोरेल (22)रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद ऋतविक रॉय चौधरी और शाहबाज अहमद ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 10वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने ऋतविक रॉय चौधरी (29) को आउट कर बड़ौदा के लिये चौथा विकेट झटका।

इसके बाद तो बड़ौदा के गेंदबाजी आक्रमण के आगे बंगाल का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका। प्रदीप्त प्रमाणिक (तीन), सक्षम चौधरी (सात), मोहम्मद शमी (शून्य) और सायन घोष (शून्य) पर आउट हुये। शाहबाज अहमद ने 36 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। बड़ौदा के गेंदबाजों ने बंगाल की पूरी टीम को 18 ओवरों में 131 रन पर समेट कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बड़ौदा की ओर से लुकमन मेरीवाला, हार्दिक पंड्या और अतीत शेठ के (तीन-तीन विकेट) लिये। अभिमन्‍यु विक्रमसिंह राजपूत ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा के लिए शाश्वत रावत और अभिमन्‍यु विक्रमसिंह राजपूत की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। 10वें ओवर में सक्षम चौधरी ने अभिमन्‍यु विक्रमसिंह राजपूत (37) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

अगले ही ओवर में प्रदीप्त प्रमाणिक ने शाश्वत रावत (40) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। कप्तान क्रुणाल पंड्या (10), हार्दिक पंड़या (सात), शिवालिक शर्मा (24), भानु पनिया (17) और अतीत शेठ (शून्य) पर आउट हुये। विष्णु सोलंकी (16) और महेश पिठिया (छह) रन बनाकर नाबाद रहे। बड़ौदा ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया।बंगाल की ओर से मोहम्मद शमी, कनिष्क सेठ और प्रदीप्त प्रमाणिक दो-दो विकेट लिये। सक्षम चौधरी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

इस दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने अकेले दम पर हराया पाकिस्तान को (Video)

साई सुदर्शन ने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई, इंस्टा पर अपलोड की फोटो

चैंपिन्स ट्रॉफी से हटने पर पाकिस्तान को होगा कितना वित्तीय नुकसान?

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में बंगाल के शमी पर रहेंगी नजरें

पहले खुद सुधरो, कांबली की हालत पर वनडे विश्वकप विजेता कप्तान ने दिया बयान

अगला लेख