109 ओवर डालने के बाद भी मोहम्मद सिराज का वर्कलोड मैनेजमेंट क्यों नहीं?

सिराज ‘वर्कलोड मैनेजमेंट’ की बातें छोडकर सभी पांच टेस्ट खेलना चाहते हैं

WD Sports Desk
मंगलवार, 22 जुलाई 2025 (12:58 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को चोट और थकान से बचने के लिए अधिक गेंदबाजी से सामंजस्य बिठाने के लिए गढ़ी गई Term कार्यभार प्रबंधन ‘Work Load Management ’ की ज्यादा चिंता नहीं है और वह इस दौरे के पांचों टेस्ट मैच को खेलना चाहते हैं।

सिराज भारत के इकलौते तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने इस श्रृंखला के तीनों मैच खेले हैं। इस 31 साल के गेंदबाज ने अब तक 109 ओवर डाले हैं। श्रृंखला के दूसरे टेस्ट से विश्राम करने वाले जसप्रीत बुमराह ने 86.4 ओवर फेंके हैं जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने दो मैचों में 62 ओवर और आकाशदीप ने दो मैचों में 72.1 ओवर की गेंदबाजी की है।

सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के दो बहुत लंबे गेंदबाजी स्पैल के लिए तारीफ की। भारत इस मैच में जीत के लिए 193 रन का पीछा करते हुए 22 रन दूर रह गया था।

स्टोक्स ने लंच से पहले 9.2 ओवर और लंच के बाद 10 ओवर का स्पैल डाला था।सिराज ने कहा, ‘‘ प्रतिद्वंद्वी टीम से सीखने में कुछ भी गलत नहीं है। जब दूसरी तरफ से कोई अच्छा करता है, तो उसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है। स्टोक्स ने दो बार 10 ओवर का स्पैल किया, जो बिल्कुल भी आसान नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ एक तेज गेंदबाज के तौर पर उन्हें सलाम है। उस मैच में कांटे की टक्कर थी, कोई भी जीत सकता था।  जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वह प्रभावशाली थी। गेंदबाज़ के तौर पर हमारा लक्ष्य हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना और अपनी टीम के लिए जल्दी विकेट लेना होता है।’’

सिराज को इस श्रृंखला में हालांकि किस्मत का साथ नहीं मिला नहीं तो उनके खाते में विकेटों की संख्या अधिक होती।इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मैं बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं, लेकिन कभी-कभी किस्मत आपका साथ नहीं देती। हर गेंदबाज चाहता है कि हर बार जब वे गेंदबाजी करें तो उन्हें विकेट मिले। मैं खुद से कहता हू कि अगर मुझे आज विकेट नहीं मिले, तो मुझे अगले मैच में मिल जाएंगे।’’

लॉर्ड्स टेस्ट में शोएब बशीर की गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होना सिराज के लिए काफी भावनात्मक रहा था और उन्हें इससे निपटने में कुछ समय लगा।सिराज ने कहा, ‘‘ इसे भूलने में बहुत समय लगा। ऐसा लग रहा था कि वह मैच हम जीत सकते थे। हम 2021 में भी एक विकेट से जीते थे। मैं बहुत भावुक हूं। हमने कड़ी लड़ाई लड़ी और जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया।  बुमराह भाई ने भी 54 गेंदें खेलीं। लेकिन हम हार गये।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने खुद से कहा कि अभी श्रृंखला खत्म नहीं हुई है। इसने मुझे बेहतर करने की प्रेरणा दी। इसने हमें खासकर विदेशों में अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की सीख दी। इस तरह के हालात में निचले क्रम के रन महत्वपूर्ण होते हैं।’’

लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी बहस हुई और सिराज को उम्मीद है कि यह बाकी बचे दो मैचों में भी यह गहमागहमी  जारी रहेगी।सिराज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को कभी-कभी छींटाकशी करनी चाहिए। यह एक बल्लेबाज की एकाग्रता को भंग कर सकता है। यह पहले से तय नहीं होता लेकिन एक तेज गेंदबाज के रूप में यह मजेदार होता है।’’

ड्यूक्स गेंद ने श्रृंखला में काफी आलोचना का सामना करना पडा। खिलाड़ी इसके जल्दी नरम होने और आकार बिगड़ने की आलोचना कर रहे हैं।भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘हां 2021 के दौरे पर अलग तरह की गेंद थी। इस बार गेंद का आकार जल्दी खराब हो जा रहा, सिर्फ 10 ओवर में ही। जब ऐसा होता है तो गेंदबाज के तौर पर चीजें मुश्किल हो जाती हैं लेकिन हमें इससे तालमेल बिठाकर अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा।’’<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख