अब्बास ने 7 गेंद में 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को जीत के करीब पहुंचाया

Webdunia
बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (20:32 IST)
दुबई। तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने 7 गेंद के अंदर 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत के करीब पहुंचा दिया।


अब्बास ने पहले सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (49) को आउट किया तथा इसके बाद मार्श बंधुओं शान और मिशेल को पैवेलियन की राह दिखाई जो खाता भी नहीं खोल पाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 87 रन था लेकिन वह चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर तीन विकेट पर 136 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था।

पहली पारी में 280 रन की बढ़त हासिल करने वाले पाकिस्तान ने इससे पहले अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 181 रन बनाकर समाप्त घोषित की। ऑस्ट्रेलिया को इस तरह से 462 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला। उसे दो मैचों की श्रृंखला में बढ़त बनाने के लिए अभी 326 रन की जबकि पाकिस्तान को सात विकेट की दरकार है।

चौथे दिन स्टंप उखउ़ने के समय सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 50 और ट्रेविस हेड 34 रन पर खेल रहे थे। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए अब तक 49 रन जोड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पहली पारी की पुनरावृत्ति देखने को मिली। पहली पारी में उसकी सलामी जोड़ी ने 142 रन की साझेदारी की लेकिन उसकी टीम ने सभी दस विकेट 60 रन के अंदर गंवा दिए।

फिंच और ख्वाजा ने फिर से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। अब्बास ने चाय के विश्राम के तुरंत बाद फिंच को पगबाधा आउट किया और दो गेंद बाद शान मार्श को विकेट के पीछे कैच कराया। उन्होंने अपने अगले ओवर में मिशेल को पगबाधा आउट किया।

अगर ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतना है तो उसे नया इतिहास लिखना होगा क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम पर है, जिसने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एंटीगा में 7 विकेट पर 418 रन बनाकर जीत दर्ज की थी।

पाकिस्तान ने सुबह 3 विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसकी तरफ से इमाम उल हक ने 48, असद शाफिक ने 41 और हारिस सोहेल ने 39 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जान हालैंड ने 3 और नाथन लियोन ने 2 विकेट लिए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख