शमी की आईपीएल भागीदारी पर फैसला एसीयू की रिपोर्ट के बाद

Webdunia
शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (17:22 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने शुक्रवार को कहा कि विवादों में घिरे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भागीदारी बीसीसीआई की भ्रष्टाचाररोधी इकाई (एसीयू) प्रमुख नीरज कुमार की जांच रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।


प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने नीरज कुमार को इस क्रिकेटर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है। शमी की पत्नी हसीन जहां ने इस गेंदबाज पर ब्रिटेन के व्यवसायी से पाकिस्तानी महिला के जरिए धनराशि लेने का आरोप लगाया था।

कार्यकारी अध्यक्ष खन्ना ने आईपीएल की संचालन परिषद की बैठक के मौके पर कहा कि एसीयू प्रमुख नीरज कुमार जांच कर रहे हैं और उन्हें 7 दिन का समय दिया गया है और उनके रिपोर्ट सौंपने के बाद ही कोई भी फैसला किया जाएगा। अंतिम फैसला सीओए द्वारा लिया जाएगा। शमी को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3 करोड़ रुपए की राशि में खरीदा था।

बीसीसीआई ने पहले ही शमी का केंद्रीय अनुबंध रोक दिया था, जब हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप लगाए थे। संचालन परिषद की बैठक के अन्य फैसलों में आईपीएल के उद्घाटन समारोह के आयोजन के लिए 18 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई।

खन्ना ने कहा कि बीसीसीआई की वित्तीय टीम ने फैसला किया कि उद्घाटन समारोह पर 18 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, हालांकि इसके लिए 30 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई थी। आईपीएल प्लेऑफ मैच पुणे को दिए गए जबकि राजकोट और लखनऊ के नवनिर्मित स्टेडियम को 'स्टैंडबाई' के तौर पर रखा गया है, अगर किसी केंद्र को मुश्किल होती है तो इसे इस्तेमाल किया जाएगा।

किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले ही कुछ निश्चित समय के लिए अपने मैच हटाने के लिए पूछा है, जब चंडीगढ़ हवाई अड्डा मरम्मत के लिए बंद होगा। 7 अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह के दौरान सभी 8 आईपीएल टीमों के कप्तान हर बार की तरह मौजूद होंगे।

आमतौर पर अगले दिन होने वाले मुकाबले में भाग लेने वाली टीमों के कप्तान इस समारोह में भाग नहीं लेते। बीसीसीआई ने कैंसर के लिए पूर्व जांच संबंधित सामाजिक कार्यक्रम के लिए टाटा ट्रस्ट के साथ करार करने का भी फैसला किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख