मोहम्मद शमी को बड़ी राहत, कोर्ट ने खारिज किया हसीन जहां का दावा

Webdunia
शनिवार, 18 अगस्त 2018 (09:14 IST)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अदालत से बड़ी राहत मिली। उनकी पत्नी हसीन जहां ने शमी पर हर्जाने का केस दायर किया था, उसमें अलीपुर कोर्ट ने हसीन का दावा खारिज कर दिया है। हसीन ने मोहम्मद शमी से गुजारा भत्ता के तौर पर प्रतिमाह 7 लाख रुपए की मांग की थी।


जज ने हालांकि उनकी लड़की के लिए हर्जाने की मांग को स्वीकार कर लिया है, शमी से कहा गया है कि उन्हें अपनी लड़की को प्रतिमाह 80000 रुपए गुजारा भत्ता देना होगा। शमी के वकील के मुताबिक, उनके क्लाइंट अपनी लड़की को मेंटिनेन्स देने के लिए शुरू से तैयार थे, इसलिए हमें इससे कोई परेशाना नहीं है, लेकिन जैसे ही हसीन जहां ने मॉडलिंग और एंक्टिंग का करियर फिर से शुरू किया।

शमी ने उन्हें गुजारा भत्ता देने से इंकार कर दिया। हसीन के वकील ने कहा कि उनकी क्लाइंट ने अपना व्यवसाय शुरू करने की कोशिश की है लेकिन अभी शुरुआत नहीं हुई है, हसीन अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं। मोहम्मद शमी इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के दौरे पर हैं जहां वे टीम के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा हैं।

अभी तक इस सीरीज में दो टेस्ट मैच हो चुके हैं और दोनों ही टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की हार हो चुकी है। इस सीरीज के दोनों मैचों में शमी ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल मार्च में हसीन जहां ने अपने पति क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी थी।

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। शमी इन सभी आरोपों से इंकार करते रहे हैं और हसीन जहां भी इन आरोपों को अभी तक साबित नहीं कर पाई हैं। (एजेंसियां) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख