Under 19 Women team क्रिकेटरों को धोनी ने सिखाया मैदान पर कैसे झेलना है दबाव

Webdunia
बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (19:48 IST)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मास्टरकार्ड द्वारा अंडर-19 महिला क्रिकेटरों के लिये आयोजित कार्यशाला में युवा प्रतिभाओं का मार्गदर्शन किया।'क्रिकेट क्लिनिक-एमएसडी' कार्यशाला का आयोजन 12 फरवरी को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में किया गया, जहां धोनी ने 15 खिलाड़ियों के साथ एक प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लिया।
 
धोनी ने कार्यशाला के बाद कहा, “भारत हमेशा से एक खेल महाशक्ति रहा है और महिला क्रिकेटर आज अपने निरंतर प्रदर्शन और मजबूत दृढ़ संकल्प के साथ बाधाओं को तोड़ रही हैं। मास्टरकार्ड क्रिकेट क्लिनिक-एमएसडी के दौरान कई महिला क्रिकेटरों के साथ मेरी बातचीत ने भारत में महिला क्रिकेट के भविष्य के प्रति मेरे विश्वास को गहरा किया है। मैं खेल के मैदानों में महिलाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें एक अमूल्य अनुभव प्रदान करने के लिये मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।”
 
मास्टरकार्ड की उपाध्यक्ष और विपणन एवं संचार प्रमुख (दक्षिण एशिया) मानसी नरसिम्हन ने कहा, “मास्टरकार्ड मेंटरशिप और प्रशिक्षण के रूप में अनमोल अनुभवों के माध्यम से खेल में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिये प्रतिबद्ध है। महान भारतीय कप्तान एमएस धोनी के साथ यह क्रिकेट क्लिनिक एक पहल है जो महत्वाकांक्षी महिला क्रिकेटरों को उनके सपनों को साकार करने और देश को मैदान पर और बाहर दोनों जगह गौरवान्वित करने में मदद करेगी।”(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख