3 लगातार रनआउट से रुका दिल्ली का विजय रथ, मुंबई की 12 रनों से जीत

WD Sports Desk
रविवार, 13 अप्रैल 2025 (23:43 IST)
DCvsMI करूण नायर के 40 गेंद में 89 रन के बाद मध्यक्रम के चरमराने और आखिर में रन आउट की हैट्रिक के कारण दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल के मौजूदा सत्र में जीत का सिलसिला अपने ही गढ में टूट गया जब मुंबई इंडियंस ने उसे रविवार को 12 रन से मात दी।

पहले चारों मैच जीतकर इस सत्र में पहली बार अपने मैदान अरूण जेटली स्टेडियम पर खेल रही दिल्ली कैपिटल्स ने 206 रन के लक्ष्य के जवाब में एक समय 11वें ओवर में एक विकेट पर 119 रन बना लिये थे लेकिन आखिरी नौ विकेट 53 गेंद और 74 रन के भीतर गंवा दिये । दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन पर आउट हो गई।

मुंबई इंडियंस के इंपैक्ट खिलाड़ी कर्ण शर्मा ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्होंने अभिषेक पोरेल (25 गेंद में 33) , ट्रिस्टन स्टब्स (एक) और फॉर्म में चल रहे केएल राहुल (13 गेंद में 15) के कीमती विकेट लिये।

आखिर में विपराज निगम (आठ गेंद में 14) और आशुतोष शर्मा (14 गेंद में 17) ने किला लड़ाने की कोशिश की लेकिन मुंबई ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त फील्डिंग का प्रदर्शन करके तीन बल्लेबाजों को रन आउट किया।

आशुतोष 19वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह को दो रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए। अगली गेंद पर कुलदीप यादव और आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा भी रन आउट हो गए।

इससे पहले तिलक वर्मा के 33 गेंद में 59 और रियान रिकेलटन के 25 गेंद में 41 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 205 रन बनाये।

इस हार के बाद दिल्ली अब पांच मैचों में आठ अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि सत्र में छह मैचों में दूसरी जीत के बाद मुंबई इंडियंस सातवें स्थान पर आ गई है।

दिल्ली की शुरूआत काफी विस्फोटक रही जिसके सूत्रधार रहे नायर ने आईपीएल में सात साल में पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने छठे ओवर में बुमराह को दो छक्के और एक चौका लगाने के बाद दो रन लेकर सिर्फ 22 गेंद में पचासा पूरा किया।

अभिषेक पोरेल ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 61 गेंद में 19 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को कर्ण ने 11वें ओवर में तोड़ा जब पोरेल ने नमन धीर को कैच थमाया। पोरेल 25 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के के साथ 33 रन बनाकर लौटे।

नायर हालांकि शतक से 11 रन से चूक गए और 12वें ओवर में मिचेल सेंटनेर की गेंद पर बोल्ड होकर लौटे। उन्होंने अपनी यादगार पारी में 12 चौके और पांच छक्के लगाये।

इसके बाद दिल्ली का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और तय लग रही जीत से चूक गए। फॉर्म में चल रहे राहुल 16वें ओवर में आउट हुए जिसके बाद मुंबई ने शिकंजा कस दिया।

मुंबई इंडियंस के लिये दीपक चाहर ने गेंदबाजी की शुरूआत की और पहली ही गेंद पर जैक फ्रेसर मैकगुर्क को पगबाधा आउट करके दिल्ली को झटका दिया। दूसरे ओवर में हालांकि नायर ने ट्रेंट बोल्ट को तीन चौके लगाकर 18 रन लेते हुए दबाव कम किया।

दिल्ली के लिये कलाई के स्पिनर कुलदीप सबसे सफल रहे जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिये । स्पिनर निगम को भी दो विकेट मिले लेकिन उन्होंने चार ओवर में 41 रन दे डाले । मिचेल स्टार्क ने तीन ओवर में 43 रन दिये।

रिकेलटन ने पहले ही ओवर में स्टार्क को दो चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे । दूसरे ओवर में मुकेश कुमार को उन्होंने छक्का लगाया।

अगले ओवर में मुंबई के सलामी बल्लेबाजों ने स्टार्क को कड़ी नसीहत देते हुए 19 रन निकाले । पहले रिकेलटन ने पहली ही गेंद पर फाइन लेग में चौका लगाया जबकि तीसरी गेंद पर रोहित ने कवर में चौका जड़ा तो मैदान पर ‘रोहित रोहित’ का शोर गूंज उठा। अगली गेंद पर रोहित ने एक घुटने के बल बैठकर विकेट के पीछे साइटस्क्रीन पर छक्का जड़ा।

स्टार्क को महंगा साबित होता देख दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने गेंद स्पिनर निगम को सौंपी और उन्होंने रोहित का कीमती विकेट लेकर कप्तान के भरोसे को सही साबित किया। फॉर्म में आते दिख रहे रोहित एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 18 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए।

नये बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने छठे ओवर में मुकेश को छक्का लगाकर खाता खोला।

दूसरे छोर से भी स्पिन आक्रमण लगाते हुए दिल्ली ने कुलदीप को गेंद सौंपी जिन्होंने अपने पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर क्रीज पर जमे हुए बल्लेबाज रिकेलटन को बोल्ड कर दिया।

नये बल्लेबाज वर्मा ने हालांकि कुलदीप की अगली गुगली पर गेंद को सीमारेखा पर पहुंचाकर दबाव कम करने की कोशिश की। निगम की जगह गेंदबाजी को आये अक्षर का स्वागत उन्होंने रिवर्स स्वीप पर छक्के के साथ किया।

दिल्ली ने 11वें ओवर में रिव्यू गंवाया जब सूर्यकुमार को अक्षर की गेंद पर पगबाधा की अपील पर अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। विकेटकीपर राहुल के जोर देने पर कप्तान अक्षर ने रिव्यू लिया लेकिन रिप्ले में जाहिर था कि गेंद पैड से लगकर लेग स्टम्प के बाहर से गई थी।

सूर्यकुमार ने निगम को 13वें ओवर में स्क्वेयर लेग पर दर्शनीय छक्का लगाया। इसी ओवर में तिलक को जीवनदान मिला जब उनके ऊंचे शॉट पर लांग आन से ट्रिस्टन स्टब्स दौड़े और डीप मिडविकेट से फ्रेसर मैकगुर्क दौड़ते हुए आये। ऐसे में स्टब्स की नजर गेंद से हटी और उनके हाथ से छिटककर गेंद सीमारेखा पर लगी।

खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़ने का जिम्मा कुलदीप को मिला और उन्होंने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार को लांग आफ पर स्टार्क के हाथों लपकवाया। सूर्यकुमार ने 28 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाये।

कप्तान हार्दिक पंड्या सिर्फ दो रन बनाकर निगम का शिकार हुए जिन्होंने लांग आफ पर ही स्टब्स को कैच थमाया।

दो ओवर में दो विकेट गंवाने के बावजूद तिलक ने रन गति को बढाना जारी रखा ।उन्होंने मोहित शर्मा को 17वें ओवर में चौका जड़ने के बाद एक रन लेकर इस सत्र में दूसरा अर्धशतक सिर्फ 26 गेंद में पूरा किया। अगली यॉर्कर गेंद पर अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट दिया लेकिन बल्लेबाज ने तुरंत रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर का फैसला उनके पक्ष में रहा।

तिलक को अगले ओवर में फिर जीवनदान मिला जब मोहित की गेंद पर उनका कैच लपकने के प्रयास में मुकेश और आशुतोष आपस में टकरा गए और कुछ पलों के लिये मैदान से जाना पड़ा।मुकेश के आखिरी ओवर में 11 रन बने और तिलक का विकेट गिरा जिन्होंने डीप में अभिषेक पोरेल को कैच थमाया। (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख