DCvsMI: दिल्ली को 59 रनों से हराकर मुम्बई प्लेऑफ में पहुंची

WD Sports Desk
बुधवार, 21 मई 2025 (23:25 IST)
DCvsMI सूर्यकुमार यादव (नाबाद 73) और नमन धीर (नाबाद 24) की विस्फोटक पारियों के बाद जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर (तीन-तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने बुधवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 63वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है।

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 27 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। कप्तान फाफ डुप्लेसी (छह), के एल राहुल (11) और अभिषेक पोरेल (छह) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये समीर रिजवी और विप्रज निगम ने पारी को संभालने का प्रयास किया। आठवें ओवर में मिचेल सैंटनर ने विप्रज निगम (20) को अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर पवेलियन भेज दिया। ट्रिस्टन स्टब्स (दो) रन को जसप्रीत बुमराह अपना शिकार बनाया। 15वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने समीर रिजवी (39) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

इसी ओवर में उन्होंने आशुतोष शर्मा(18) भी आउटकर दिल्ली के मैच जीतने की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स का नौवां विकेट कुलदीप यादव (सात) के रूप में गिरा। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने मुस्तफिज़ुर रहमान (शून्य) को बोल्ड कर अपनी टीम को प्लेऑफ में जगह दिला दी। दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 18.2 ओवर में 121 रन पर ढ़ेर हो गई।

चौथे बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान तिलक वर्मा (27) और उसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (तीन) रन बनाकर आउट हुये। अब बारी थी नमन धीर की। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ छठे विकेट लिये तूफानी बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए अविजित 57 रन जोड़े। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया।

सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में सात चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 73) रनों की पारी खेली। वहीं नमन धीर ने आठ गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 24) रन बनाये।दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने दो विकेट लिये। दुश्मांता चमीरा, मुस्तफिज़ुर रहमान और कुलदीप यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख