न्यूजीलैंड की 'B' टीम ने पाकिस्तान को T20 सीरीज के बाद ODI में भी धोया

WD Sports Desk
शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (17:40 IST)
NZ vs PAK ODI Series : सलामी बल्लेबाज राइस मारियू (Rhys Mariu) और कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के अर्द्धशतक तथा तेज गेंदबाज बेन सियर्स (Ben Sears) के पांच विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने शनिवार को तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 43 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 3–0 से क्लीन स्वीप किया।
 
आउटफील्ड गीली होने के कारण यह मैच 42 ओवर का कर दिया गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आठ विकेट पर 264 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 40 ओवर में 221 रन बनाकर आउट हो गई। सियर्स ने 34 रन देकर पांच विकेट हासिल करके पाकिस्तान को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया।

<

- No Williamson
- No Santner
- No Rachin
- No Conway
- No Ferguson
- No Philips
- No Matt Henry
- No Jamieson
- No Latham
- No Young
- No Sodhi

NEW ZEALAND WON THE T20I SERIES 4-1 & ODI SERIES 3-0 AGAINST PAKISTAN  pic.twitter.com/ThlIZzpbSW

— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2025 >
 
न्यूजीलैंड की पारी का आकर्षण अपना दूसरा वनडे खेल रहे मारियू (58) और ब्रेसवेल (59) के अर्धशतक रहे। इन दोनों के अलावा डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने 43 रन का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे किए। पाकिस्तान की तरफ से आकिफ जावेद (Akif Javed) सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 62 रन देखकर चार विकेट लिए।
 
सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam ul Haq) के तीसरे ओवर में चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने के बावजूद पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। बाबर आजम (Babar Azam) ने 50 रन बनाए जबकि अब्दुल्ला सफीक (Abdullah Shafique) ने 33 और कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) में 37 रन का योगदान दिया।

<

Pakistan’s Khushdil Shah was involved in a fiery exchange with fans at Bay Oval after their 3-0 ODI series loss to New Zealand. ????#NZvPAK #KhushdilShah #Pakistan pic.twitter.com/NvUMxmJ2K9

— Sportskeeda (@Sportskeeda) April 5, 2025 >
पाकिस्तान का स्कोर एक समय एक विकेट पर 95 रन था। जब 10 ओवर का खेल बचा था तब पाकिस्तान ने चार विकेट पर 167 रन बनाए थे। इस मुकाम पर न्यूजीलैंड का स्कोर भी चार विकेट पर 165 रन था। न्यूजीलैंड ने हालांकि अंतिम 10 ओवर में 99 रन बनाए और पाकिस्तान उसकी बराबरी नहीं कर पाया। तैयब ताहिर ने 33 रन बनाए लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया।
 
पाकिस्तान ने इस तरह से इस निराशाजनक दौरे का अंत हार से किया। न्यूजीलैंड ने इससे पहले पांच मैचों की टी20 श्रृंखला 4-1 से जीती थी। इसके बाद उसने पहले वनडे में 73 और दूसरे वनडे में 84 रन से जीत हासिल की थी।
 
पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हमारे लिए यह निराशाजनक श्रृंखला रही। लेकिन न्यूजीलैंड को श्रेय दिया जाना चाहिए। उसने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले दो महीनों में उसने शानदार क्रिकेट खेली है। उसने पाकिस्तान में हमारे खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। उसकी टीम वास्तव में पेशेवर है।’’ (भाषा) 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख