भारत के बाद अब न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच बने विक्रम राठौड़

विक्रम राठौड़ और रंगना हेराथ न्यूजीलैंड कोचिंग स्टाफ में शामिल

WD Sports Desk
शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (12:24 IST)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज विक्रम राठौड़ और श्रीलंका के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ न्यूजीलैंड की टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी के गुर सिखायेंगे।

राठौड़ न्यूजीलैंड की टीम के साथ जुड़ गये है। वह ग्रेटर नोएडा में होने वाले एकमात्र न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी सलाहकार होंगे। इसके ही साथ श्रीलंका के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ भी बतौर स्पिन गेंदबाजी कोच न्यूजीलैंड के साथ होंगे। राठौड़ जहां 9 सितंबर से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट के लिए जुड़े हैं। वहीं हेराथ न्यूजीलैंड के अगले तीन टेस्ट तक साथ रहेंगे। एक टेस्ट मैच अफगानिस्तान और दो श्रीलंका के साथ होना है।

न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, “विश्व क्रिकेट में इन दोनों ही शख़्सियतों की एक अलग पहचान है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी इन दोनों से सीखने के इस अवसर को पूरी तरह भुनाने की प्रयास करेंगे।”

श्रीलंका के दौरे के बाद न्यूजीलैंड की भारत के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम वापस भारत आएगी। ये मैच बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे।

हेराथ के नाम 93 टेस्ट मैचों में 433 विकेट हैं, वह सकलैन मुश्ताक के स्थान पर न्यूजीलैंड के साथ जुड़ रहे हैं। मुश्ताक़ अब उन पांच मेंटॉर में से एक हैं जिन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने साथ जोड़ा है। जबकि हेराथ हाल ही में बंगलादेश के स्पिन गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।

राठौड़ भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके है। उन्होंने भारत के लिए छह टेस्ट खेले है। हाल ही में भारत के टी-20 विश्वकप चैंपियन बनने के बाद उनका अनुबंध समाप्त हुआ है, इससे पहले वह 2012 में राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रह चुके हैं।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख