न्यूजीलैंड क्रिकेट ने टी-20 फाइनल के लिए ईडन पार्क का पक्ष लिया

Webdunia
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (12:46 IST)
वेलिंगटन। ऑकलैंड का ईडन पार्क भले ही आलोचकों के निशाने पर हो और उसे टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल जैसे अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लायक नहीं बताया जा रहा हो, लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने अपने इस मैच स्थल का पूरा बचाव किया है।

\इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच कल टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। शुक्रवार को इस मैदान पर जबर्दस्त रन वर्षा हुई थी। इस मैच में प्रति ओवर 12.7 रन की दर से कुल 488 रन बने थे जिसमें 32 छक्के शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने 245 रन बनाकर रिकार्ड लक्ष्य हासिल किया था। गलत टाइमिंग से लगाये गये कुछ शाट के छक्के के लिये चले जाने के कारण आस्ट्रेलिया के कमेंटेटर जिम मैक्सवेल ने इस मैच स्थल को ‘मजाक’ करार दिया था। ईडन पार्क मुख्य रूप से रग्बी मैदान के रूप में जाना जाता है और इसकी सीमा रेखा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के न्यूनतम 65 गज के मानदंड से छोटी हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य संचालन अधिकारी एंथनी क्रूमी ने कहा कि उनकी संस्था पूरी तरह से ईडन पार्क के पक्ष में है। उन्होंने रेडियो स्पोर्ट से कहा कि यह अनोखा मैदान है और आप इसका खंडन नहीं कर सकते लेकिन कई क्रिकेट मैदान इस तरह के हैं। क्रूमी ने कहा कि हमें लगता है कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कार्यक्रम में रोमांच जोड़ता है क्योंकि खिलाड़ियों को इससे (छोटे मैदान) सामंजस्य बिठाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि ईडन पार्क पर हमेशा बड़े स्कोर वाले मैच नहीं हुए तथा हाल के वर्षों में कई मैच कम स्कोर के थे जो रोमांचक साबित हुए। क्रूमी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि इस मैदान पर रोमांचक मैच नहीं हुए हों। अगर आप आंकड़ों पर गौर करोगे तो हमेशा बड़े स्कोर वाले मैच नहीं हुए। क्रिकेट प्रेमी जब यहां आते हैं तो उन्हें रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं और हम इससे खुश हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख