भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंची न्यूजीलैंड टीम

Webdunia
सोमवार, 17 मई 2021 (10:50 IST)
लंदन: न्यूजीलैंड के अधिकतर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला और भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलने के लिये यहां पहुंच गये हैं।
 
खिलाड़ी आकलैंड से सिंगापुर होते हुए रविवार की शाम को यहां पहुंचे और इसके बाद साउथम्पटन के एजिस बाउल चले गये। इस दौरे के पहले दो सप्ताह वे साउथम्पटन में ही रहेंगे।
 
इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला का पहला मैच दो जून को लंदन में शुरू होगा जबकि दूसरा मैच 10 जून से बर्मिंघम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से साउथम्पटन में शुरू होगा।
 
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘न्यूजीलैंड की टीम कड़े स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन कर रही है जिसमें रवानगी से पहले टीकाकरण और कोविड परीक्षण के अलावा मास्क और ‘सेनेटाइजर’ से युक्त चिकित्सा किट शामिल है। ’’
<

The @BLACKCAPS have have hit the ground in England ahead of the #ENGvNZ series and the #WTC21 Final  https://t.co/1skh1hgSld

— ICC (@ICC) May 17, 2021 >
खिलाड़ी पहले तीन दिन होटल में पृथकवास पर रहेंगे जिसके बाद वे चौथे से छठे दिन के बीच छह खिलाड़ियों के समूह में अभ्यास कर सकते हैं लेकिन इसके लिये उनका कोविड परीक्षण नेगेटिव आना चाहिए।
 
टीम के बीच आपस में ही 26 मई से 28 मई के बीच तीन दिवसीय मैच खेला जाएगा जिसमें छह स्थानीय गेंदबाज उनकी मदद करेंगे। ये छह गेंदबाज पहले ही पृथकवास पर रहेंगे।टिम साउदी, बी जे वाटलिंग, रोस टेलर और नील वैगनर सोमवार को आकलैंड से रवाना होकर साउथम्पटन में टीम से जुड़ेंगे।
 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के निलंबित होने के बाद मालदीव में रह रहे कप्तान केन विलियमसन, काइल जेमीसन, मिशेल सेंटनर, टीम फिजियो टॉमी सिमसेक और ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन सोमवार को पहुंचेंगे।
 
विज्ञप्ति के अनुसार डरहम की तरफ से खेल रहे बल्लेबाज विल यंग भी सोमवार को टीम से जुड़कर एजिस बाउल में पृथकवास पर रहेंगे। ट्रेंट बोल्ट ने रविवार को अपना पृथकवास पूरा कर लिया है और वह माउंट मानगुनाई में कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताकर बाद में ब्रिटेन के लिये रवाना होंगे।(भाषा)
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

T20I World Cup के सह मेजबान अमेरिका ने बांग्लादेश को 5 विकेटों से हराकर किया उलटफेर

सात्विक-चिराग ने थाईलैंड ओपन जीत के बाद विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल की

बीमार मां को अस्पताल में छोड़ना कठिन था लेकिन केकेआर भी परिवार है : गुरबाज

क्या Viv Richards होंगे पाकिस्तान के मेंटर? T20 WC से पहले PCB कर रहा पूरी कोशिशें

IPL Final की टिकट मिलने के बाद कप्तान श्रेयस ने बताया कैसे बनाया उन्होंने SRH पर दबदबा