IPL 2025 प्लेऑफ से ठीक पहले नूर अहमद ने प्रसिद्ध कृष्णा से छीनी पर्पल कैप

WD Sports Desk
बुधवार, 28 मई 2025 (16:10 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के अंतिम लीग मैच में नूर अहमद 21 रन देकर तीन विकेट झटकर गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा को पछाड़ते हुए पर्पल कैप तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए है। टूर्नामेंट में 24 विकेट लेने वाले नूर के पास अब और मौका नहीं जबकि प्लेऑफ में पहुंची गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध के पास आगे मैचों में फिर से बेहतर प्रदर्शन कर आगे निकलने का अवसर है।

प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक 14 पारियों में 23 विकेट हैं। हालांकि जीटी के प्लेऑफ में पहुंचने के कारण प्रसिद्ध के पास आगे और भी मैच हैं, जबकि सीएसके का सफर समाप्त हो चुका है। मुबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट 19 विकेटों के साथ तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जॉश हेजलवुड 18 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

जीटी के साई किशोर भी 14 मैचों में 17 विकेट लिये है। कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती भी टूर्नामेंट की 13 पारियों में 17 विकेट ले चुके है। क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस को मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा अगर एक विकेट और ले जाते हैं और टीम वह मैच जीत जाती है तो  प्रसिद्ध कृष्णा को एक और मैच नूर से आगे निकलने के लिए मिल सकता है। लेकिन अगर गुजरात हारी तो पर्पल कैप धारी बनने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को एलिमिनेटर मुकाबले में 2 विकेट लेने पड़ेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख