Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड ने टीम में शामिल किया इस युवा बल्लेबाज को

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड ने टीम में शामिल किया इस युवा बल्लेबाज को
, बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (22:31 IST)
लंदन:इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच फरवरी से होने वाली चार टेस्ट मैचों के पहले टेस्ट मैच से पहले टीम में बल्लेबाज ओली पोप को शामिल किया है। पोप को पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गयी थी। इंग्लैंड की मेडिकल टीम पोप के फिटनेस से संतुष्ट है और वह भारत के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। आधिकारिक बयान में बताया गया है कि 23 वर्षीय बल्लेबाज टीम के साथ पिछले दो दिनों से अभ्यास कर रहे हैं।
 
 
पोप रिहेबिलिटेशन में थे, इसके बावजूद वह हाल ही श्रीलंका दौरे में भी इंग्लैंड टीम के साथ थे। पोप के टीम में शामिल होने से इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी।
 
 
गौरतलब है कि इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम ज्यादातर जो रूट और बेन स्टोक्स पर ही निर्भर करता है। पोप के आने से इन दोनों ही बल्लेबाजों का बोझ थोड़ा कम होगा। साल 2018 में अपना टेस्ट पदार्पण कर चुके पोप अब तक कुल 13 टेस्ट खेल चुके हैं और 38 की औसत से 645 रन बना चुके हैं। इसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टोक्यो पैरालम्पिक के लिए पूरे भारतीय दल की जिम्मेदारी मिली दीपा मलिक को