पाक की जिम्बाब्वे पर टेस्ट सीरीज जीत से पूर्व क्रिकेटर ही हैं नाराज, जानिए क्यों?

Webdunia
सोमवार, 10 मई 2021 (15:45 IST)
हरारे: नौमान अली (86 रन पर पांच विकेट ) और शाहीन आफरीदी (52 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को पारी और 147 रन से पीटकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। पाकिस्तान ने सीरीज के दोनों टेस्ट पारी के अंतर से जीते।
 
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को पहली पारी में 132 रन पर निपटाकर मेजबान टीम को फॉलोआन झेलने के लिए मजबूर कर दिया था ।पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 510 रन पर घोषित की थी। जिम्बाब्वे पहली पारी में 378 रन से पिछड़ गया और उसे फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिम्बाब्वे ने अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट खोकर 220 रन बना लिए थे और उसकी दूसरी पारी आज 68 ओवर में 231 रन पर सिमट गयी।
<

Pakistan complete their second consecutive series clean sweep with an incredible inning and 147-run win

Report  https://t.co/3LlZmPMiHS
Scorecard  https://t.co/Zdt2tz6Cbg
Interview  https://t.co/dcSt5gsrBd#ZIMvPAK #HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/kuTzov62nJ

— PCB Media (@TheRealPCBMedia) May 10, 2021 >
पाकिस्तान ने पहला टेस्ट पारी और 116 रन से जीता था और दूसरा टेस्ट भी उसने पारी के अंतर से जीत लिया। ल्यूक जोंग्वे को शाहीन आफरीदी ने 37 रन पर आउट कर अपना पांचवां विकेट लिया और मेजबान टीम की दूसरी पारी 231 रन पर समेट दी। ब्लेसिंग मुजारबानी 24 गेंदों में चार रन बनाकर नाबाद रहे। जोंग्वे ने 70 गेंदों में सात चौकों की मदद से 37 रन बनाये।
 
पाकिस्तान की पहली पारी में दोहरा शतक बनाने वाले आबिद अली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जबकि हसन अली को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।(वार्ता)
<

Brilliant start for Test captain Babar Azam #HarHaalMainCricket pic.twitter.com/GWEZPiJ0ZW

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 10, 2021 >
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान :(पहली पारी) आठ विकेट पर 510 रन पारी घोषित
जिम्बाब्वे :132 और 231

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के आयोजन पर सवाल उठते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सलाह दी कि भविष्य में मजबूत टीमों के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेली जाए।
 
पाकिस्तान ने दो मैचों की इस श्रृंखला को एकतरफा तरीके से 2-0 से अपने नाम किया। पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि इस श्रृंखला से ना पाकिस्तान को कोई फायदा हुआ ना ही जिम्बाब्वे को।
 
पूर्व कप्तान रमीज राजा ने इसे टेस्ट क्रिकेट के लिए बुरा अंजाम करार देते हुए जिम्बाब्वे को सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह दी।
 
राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘ ऐसे एकतरफा मैच मजाक की तरह है और इससे प्रशंसक दूसरे खेलों को देखना पसंद करेंगे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ आप मजबूत टीमों के खिलाफ खेल कर सीखते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कुछ सीखा है क्योंकि इन मैचों में पूरी तरह से पाकिस्तान का दबदबा था।’’
 
पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इस श्रृंखला पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘ इस श्रृंखला का मकसद क्या था। यह अच्छा है कि पाकिस्तान को टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला लेकिन पीसीबी को भविष्य में मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने के बारे में सोचना चाहिये।
 
इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि पाकिस्तान को जिम्बाब्वे जाने की जगह दक्षिण अफ्रीका से एक टेस्ट मैच खेलने के बारे में बात करनी चाहिये थी।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया