दूसरी पारी में पुजारा, कोहली की तरह बल्लेबाजी करने की जरूरत : कमिंस

Webdunia
शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018 (18:59 IST)
मेलबोर्न। पहली पारी में महज 151 रनों पर आउट होने के बाद तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा से सीख लेने की जरूरत है कि एमसीजी की इस पिच पर कैसे पारी को आगे बढ़ाया जाए?
 
 
पुजारा और कोहली ने पहली पारी में 170 रनों की भागीदारी निभाकर भारत को पहली पारी 7 विकेट पर 443 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित करने में मदद की। कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मेहमान टीम इन दोनों खिलाड़ियों से सीख लेने की जरूरत है।
 
दिन का खेल समाप्त होने के बाद कमिंस ने कहा कि यह निश्चित रूप से आदर्श स्कोर नहीं था। हम पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाने के इरादे से उतरे ताकि मैच में बने रहें। युवा बल्लेबाज कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन शुक्रवार को ऐसा नहीं हो सका।
 
कमिंस ने कहा कि भारत की पहली पारी में हमने पुजारा और विराट की बल्लेबाजी देखी, उन्होंने कैसे अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने इस तरह के विकेट पर दबाव से अच्छी तरह निपटते हुए रन जुटाए जिस पर रन बनाना काफी मुश्किल होता है। बड़ा स्कोर बनाने के लिए आपको काफी गेंदों का सामना करना पड़ता है और यह उन विकेटों में से एक है, जहां आपको शुरू में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। दबाव का सामना करते रहते हो और फिर बाद में रन जोड़ते हो। लेकिन यह साफ दिखा कि शुक्रवार को हमारे लिए यह कारगर नहीं रहा।
 
कमिंस के 10 रनों पर 4 विकेटों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत के दूसरी पारी में 54 रनों तक 5 विकेट झटक लिए थे लेकिन मेजबान टीम पहली पारी में 292 रन से पिछड़ने के बाद अब 346 रन से पीछे है। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उनके 2 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों- प्रतिबंधित स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में अन्य खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन दिखाना होगा और भारत को मैच के बचे हुए 2 दिन में कड़ी चुनौती देनी होगी।
 
कमिंस ने कहा कि हमें अपने 2 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की कमी खल रही है, जो काफी मुश्किल है। हमें पता है कि स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर उपलब्ध नहीं होंगे लेकिन अन्य खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख