राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने 2 महीने के भीतर दूसरी बार ठोंका दोहरा शतक

Webdunia
मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (19:35 IST)
बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट में 'द वॉल' के नाम से मशहूर होकर दुनिया भर में तहलका मचाने वाले पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का बेटा समित द्रविड़ भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर अभी से क्रिकेट मैदान पर धमाके कर रहा है। 14 साल के समित ने 2 महीने के भीतर दूसरा दोहरा शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी है। 
 
17 फरवरी की शाम बेंगलुरु में समित द्रविड़ के दूसरे दोहरे शतक की चर्चा रही। यह दोहरा शतक उसने अंडर-14 बीटीआर शील्ड टूर्नामेंट में ठोंका। माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से खेलते हुए समित ने श्री कुमारन स्कूल के खिलाफ 204 रन की पारी खेली, जिसमें 33 चौके शामिल थे। 
 
समित के दोहरे शतक की बदौलत पर माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल ने 3 विकेट पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्री कुमारम स्कूल की पूरी टीम 110 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह माल्या अदि‍ती इंटरनेशनल स्कूल की टीम 267 रनों से मैच जीतने में सफल रही। समित ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट हासिल किए। 
 
सनद रहे कि 21 अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में वाइस प्रेसिडेंट एकादश के लिए खेलते हुए धारवाड़ जोन के खिलाफ 201 रन बनाए थे। उनकी 256 गेंदों की पारी में 22 चौके शामिल थे। हालांकि इस ड्रॉ मैच में समित ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 94 रन बनाए थे। यही नहीं, उसने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट भी हासिल किए थे। 
 
4 साल पहले 2016 में जब समित 10 साल का था, तब उसने टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल के खिलाफ बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए 125 रन की पारी खेली थी। समित ने 2015 में 9 साल की उम्र में अंडर-12 गोपालन क्रिकेट चैलेंज में माल्या अदिति स्कूल के लिए 3 मैच जिताऊ अर्द्धशतक (77 नाबाद, 93 और 77) ठोंके थे और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब अपने नाम किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

अंबाती रायडू की पीटरसन ने नेशनल टीवी पर की भारी बेइज्जती, रायडू फिर आए RCB Fans के घेरे में

Paris Olympics से पहले नीरज चोपड़ा हुए चोटिल, उठाया यह बड़ा कदम

पिछले 3 सीजन की आखिरी टीम सनराईजर्स हैदराबाद का सफर फाइनल में खत्म

अभिषेक शर्मा को बनाना स्विंग से बोल्ड करने वाली गेंद रही आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद (Video)

T20I World Cup जीतने अमेरिका जा रहा हूं, कोलकाता की जीत के बाद रिंकू का बयान हुआ वायरल

अगला लेख