राजस्थान के रियान पराग खेल सकते हैं टी-20 विश्वकप, ट्रोलिंग से टीम तक का सफर

क्रिकेट के बाहर की चीजें प्रभावित करती हैं, मेरे लिए अच्छी शुरूआत नहीं हुई: रियान पराग

WD Sports Desk
बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (15:44 IST)
रियान पराग की क्रिकेट यात्रा की शुरूआत इतनी अच्छी नहीं रही और उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार ‘ट्रोलिंग’ का सामना करना आसान नहीं है तथा क्रिकेट के बाहर की जिंदगी वास्तव में प्रभावित करती है।सूत्रों के मुताबिक आ रही खबर के मुताबिक रियान पराग को आगामी टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में लिया जा सकता  है। अगर यह होता है तो ऐसे में कैसे ट्रोलिंग का शिकार से रियान पराग टीम इंडिया में आते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा।

पिछले सत्रों में 54 मैच में केवल 600 रन जुटाने वाले पराग को सोशल मीडिया पर काफी ‘ट्रोलिंग’ और ‘मीम’ का सामना करना पड़ा। लेकिन रियान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 सत्र में अभी तक 318 रन जुटा लिये हैं जिससे वह सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।  जिसमें उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 84 रन रहा।

पराग की 48 गेंद में 76 रन की पारी बेकार चली गयी क्योंकि गुजरात टाइटन्स ने 196 रन का लक्ष्य अंतिम गेंद में हासिल कर राजस्थान रॉयल्स की लगातार चार मैच से चली आ रही जीत की लय तोड़ दी। बीती रात उन्होंने कोलकाता के खिलाफ भी तेज 34 रन बनाए।

वह अब समझ गये हैं कि सोशल मीडिया पर इस तरह ट्रोलिंग का जवाब पिच पर बल्ले से ही दिया जा सकता है।कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले राजस्थान रॉयल्स के मैच से पहले रियान ने कहा, ‘‘क्रिकेट से बाहर की जिंदगी आपको वास्तव में प्रभावित करती है। मेरे करियर में यही एक बड़ी चीज रही है कि मैं इससे कैसे निपटूं। ’’

ALSO READ: विराट और रोहित T20 World Cup में करेंगे ओपनिंग, हार्दिक पंड्या को दिया अल्टीमेटम : रिपोर्ट्स
 राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने फॉर्म में चल रहे रियान पराग की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उसकी काबिलियत हर कोई देख सकता है लेकिन यह नहीं कह सके कि यह युवा भारतीय टी20 विश्व कप की टीम में जगह हासिल करने का हकदार है।इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सत्र में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 22 वर्षीय पराग सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं।

यह पूछने पर कि क्या असम का यह क्रिकेटर इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह की दौड़ में शामिल हो सकता है तो संगकारा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हर कोई उसकी काबिलियत देख सकता है। मुझे लगता है कि रियान के लिए राजस्थान की टीम और इस सत्र पर ध्यान लगाना अहम है क्योंकि टी20 विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार इसके बाद ही होगा। ’’

संगकारा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपको भविष्य के बारे में ज्यादा आगे नहीं देखना चाहिए। जब तक वह कड़ी मेहनत कर रहता है, अच्छी बल्लेबाजी करता है, संयोजित रहता है और अच्छा प्रदर्शन करता रहता है तो सारी अच्छी चीजें होती रहेंगी। ’’<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

नेशनल आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन के साथ डाला वोट, इन खिलाड़ियों ने भी किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

3 लगातार T20I मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल

11 तारीख के बाद मैदान पर नहीं उतरी कोलकाता, हैदराबाद को मिला सिर्फ 36 घंटे का आराम

MS Dhoni के गगन चुंबी छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित के आरोप से झाड़ा पल्ला, इस वीडियो से बढ़ा मामला जो हुआ वायरल

अगला लेख