विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के नाकआउट का दावा मजबूत किया

Webdunia
मंगलवार, 25 दिसंबर 2018 (18:01 IST)
नागपुर। विदर्भ ने गुजरात के खिलाफ मंगलवार को यहां ड्रॉ समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'ए' मैच में पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक के साथ नाकआउट के लिए अपना दावा मजबूत किया। गुजरात को इस ड्रॉ से एक अंक मिला। विदर्भ के छह मैचों में 21 अंक हो गए हैं जबकि गुजरात के सात मैचों में 19 अंक हैं।
 
 
पहली पारी में 164 रन से पिछड़ने वाली गुजरात की टीम अंतिम दिन दूसरी पारी में एक विकेट पर 22 रन से आगे खेलने उतरी। टीम ने जब छह विकेट पर 214 रन बनाए थे, तब नतीजा नहीं निकलता देख दोनों कप्तान मैच ड्रॉ कराने को राजी हो गए। 
 
गुजरात की ओर से रुजुल भट ने नाबाद 64 रन बनाए जबकि मनप्रीत जुनेजा और करण पटेल ने 42-42 रन की पारियां खेली। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर कर्णेवार ने पांच विकेट चटकाए लेकिन विदर्भ को जीत नहीं दिला सके।
 
राजस्थान को ड्रॉ मैच में मिले तीन अंक : राजस्थान ने मंगलवार को जयपुर में ग्रुप सी एलीट रणजी ट्रॉफी मुकाबले के अंतिम दिन हरियाणा से ड्रॉ मुकाबले में पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। 
 
राजस्थान की टीम ग्रुप सी तालिका में पांच जीत और दो ड्रा से 37 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है जबकि हरियाणा के सात मुकाबलों में 16 अंक हैं। राजस्थान ने पहली पारी छह विकेट पर 490 रन पर घोषित की थी जबकि हरियाणा की पहली पारी महज 118 रन पर सिमट गयी थी। 
 
हरियाणा की टीम अंतिम दिन दूसरी पारी में आठ विकेट पर 462 रन बना चुकी थी। उन्होंने सुबह तीन विकेट पर 244 रन से खेलना शुरू किया। चेतन्य बिश्नोई ने 87 रन की पारी को 94 रन और प्रमोद चंदीला ने 42 रन को 73 रन में तब्दील किया। जयंत यादव 66 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि संजय पहल ने 50 रन बनाए। राजस्थान के राहुल चहर ने पांच विकेट अपने नाम किए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख