रणजी ट्रॉफी : कर्नाटक ने खड़ा किया 570 रन का पहाड़

Webdunia
शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (21:07 IST)
नागपुर। श्रेयस गोपाल (नाबाद 150), चिदंबरम गौतम (79), मयंक अग्रवाल (78) और कुनैन अब्बास (50) के शानदार अर्धशतकीय पारियों से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के तीसरे दिन पहली पारी में मुंबई के खिलाफ 570 रन का विशाल स्‍कोर बनाकर 397 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। 
             
पहली पारी में 173 रन पर ऑलआउट होने वाली मुंबई की टीम ने तीसरे दिन की खेल समाप्ति पर अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 120 रन बना लिए हैं और वह अभी कर्नाटक के स्कोर से 277 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। मुंबई की दूसरी पारी में ओपनर पृथ्वी शाह ने 14, जय बिस्ता ने 20 और अखिल हेरवडकर ने 26 रन बनाए। स्टंप्स के समय सूर्यकुमार यादव 55 और आकाश पारकर तीन रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 
               
इससे पहले कर्नाटक ने अपने कल के स्‍कोर छह विकेट पर 395 रन से आगे खेलना शुरू किया। गोपाल ने 80 और कप्तान आर विनय कुमार ने 31 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई। गोपाल ने अपना शतक पूरा किया, लेकिन विनय अपने स्कोर में छह रन और जोड़कर 37 के स्कोर पर टीम के 405 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।
               
गोपाल ने 421 मिनट तक क्रीज पर बिताए और इस दौरान उन्होंने 274 गेंदों में 11 चौकों की मदद से नाबाद 150 रन बनाए। 11वें नंबर के बल्लेबाज श्रीनाथ अरविंद ने 41 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली। गौतम ने 75 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 38 रन का योगदान दिया। मुंबई के लिए शिवम दुबे ने 98 रन पर पांच विकेट, शिवम मल्होत्रा ने 97 रन पर तीन विकेट और धवल कुलकर्णी ने 105 रन पर दो विकेट लिए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

PM नरेंद्र मोदी वेस्टइंडीज टीम के दो बार के विश्वकप विजेता टीम के कप्तान से मिले

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

INDvsAUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह का पंजा, ऑस्ट्रेलिया 104 रनों पर सिमटा

IPL 2025 Auction में ऋषभ पंत पहली पसंद, इन 3 फ्रेंचाइजी में बोली की जंग

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

अगला लेख