3 साल और खेल सकता है कोहली लेकिन रोहित नहीं, शास्त्री के बयान से खलबली (Video)

WD Sports Desk
मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 (12:09 IST)
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना ​​है कि विराट कोहली में अभी तीन से चार साल का क्रिकेट बचा है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को खेल के पारंपरिक प्रारूप में फॉर्म और तकनीक के साथ लंबे समय से संघर्ष को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही श्रृंखला के बाद अपने भविष्य का आकलन करने की जरूरत हो सकती है।

भारत के सीनियर बल्लेबाज रोहित और कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के दौरान खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

रोहित ने पांच पारियों में सिर्फ 6.20 के औसत से 31 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है।

ALSO READ: विराट-रोहित का सुपर फ्लॉप शो जारी, फैंस का गुस्सा हुआ बेकाबू

पर्थ टेस्ट में शतक के बावजूद कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है और उन्होंने श्रृंखला में अब तक 5, नाबाद 100, 7, 11, 3, 36 और 5 रन की पारियां खेली हैं।

 शास्त्री ने रोहित की बल्लेबाजी में तकनीकी समस्याओं की ओर इशारा किया, विशेषकर उनके आगे के पैर की मूवमेंट पर।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने श्रृंखला में कई बार देखा है कि उनका आगे का पैर गेंद की ओर उतना नहीं जा रहा जितना जाना चाहिए।’’

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना ​​है कि अगर रोहित भारत के कप्तान नहीं होते तो मौजूदा फॉर्म के आधार पर उन्हें एकादश में जगह नहीं मिलती।

पठान ने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी जिसने लगभग 20,000 रन बनाए हैं – फिर भी जिस तरह से रोहित अब संघर्ष कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनका फॉर्म उनका बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहा है। अब जो हो रहा है वह यह है कि वह कप्तान हैं, इसलिए वह खेल रहे हैं। अगर वह कप्तान नहीं होते तो शायद वह अभी नहीं खेल रहे होते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास एक स्थापित टीम होती। लोकेश राहुल शीर्ष पर खेल रहे होते। (यशस्वी) जायसवाल होते। शुभमन गिल होते।’’

पठान ने कहा, ‘‘अगर हम वास्तविकता की बात करें, जिस तरह से वह बल्ले से संघर्ष कर रहा है, उसे देखते हुए शायद उसे एकादश में जगह नहीं मिलती। लेकिन क्योंकि वह कप्तान है और आप अगला मैच जीतकर श्रृंखला बराबर करना चाहते हैं इसलिए वह टीम में बना हुआ है।’’

रोहित पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस साल वह बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के दौरान चार पारियों में सिर्फ 42 रन बना पाए और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच में सिर्फ 91 रन जोड़ पाए।

ALSO READ: जसप्रीत बुमराह अकेले चने की तरह फोड़ते रहे भाड़, नहीं मिला किसी का साथ, ऑस्ट्रेलियाई मान गए लोहा

पठान ने कहा, ‘‘उसका फॉर्म बहुत खराब है। यहां तक ​​कि यहां आने से पहले भारत में भी वह रन नहीं बना रहा था और अब भी रन नहीं बना पाया है। जब मैं रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं तो यह बहुत निराशाजनक दृश्य होता है।’’

मैच के टर्निंग प्वाइंट पर शास्त्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टर्निंग प्वाइंट ऋषभ पंत का विकेट था। लंच के समय तक तीन विकेट गंवाने के बाद उन्हें पता था कि वे मैच नहीं जीत सकते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जीतने का एकमात्र मौका तभी मिलता है जब कोई मंच तैयार होता, ठीक वैसा ही जैसा रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था। और फिर जब चाय के बाद ऋषभ पंत आउट हो गए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का हौसला बढ़ गया। यही वह मौका था जिसकी उन्हें तलाश थी और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया।’’बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम टेस्ट तीन जनवरी को सिडनी में शुरू होगा।(भाषा)


ALSO READ: रोहित ने ऋषभ पंत के खराब फॉर्म को लेकर दिया बयान, खुद हुए ट्रोल
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

विनोद कांबली ने अस्पताल में किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

अर्शदीप सिंह हुए ICC ‘टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए नामांकित

रोहित ने ऋषभ पंत के खराब फॉर्म को लेकर दिया बयान, खुद हुए ट्रोल

गावस्कर और शास्त्री ने जायवाल को आउट दिए जाने के फैसले को बताया गलत

ICC साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर पुरस्कार की दौड़ में कोई भारतीय नहीं

अगला लेख