ब्रॉड पर 6 छक्के मारने वाले युवराज और आज बुमराह के कहर के दौरान कमेंट्री बॉक्स में थे रवि शास्त्री (Video)

Webdunia
शनिवार, 2 जुलाई 2022 (20:06 IST)
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को स्टुअर्ट ब्राड पर 29 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में एक ही ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया और महान क्रिकेटर ब्रायन लारा की उपलब्धि को एक रन से पीछे छोड़ दिया।

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि बुमराह की यह उपलब्धि ‘अनोखी’ थी।उन्होंने कहा, ‘‘यह मत कहना जब 35 रन बने थे तो मैं माइक पर था। युवराज ने 36 रन बनाये थे और मैंने खुद 36 रन बनाये थे। ’’

जब युवराज ने टी20 विश्व कप में एक ओवर में छह छक्के से 36 रन बनाये थे तो वह कमेंट्री कर रहे थे।उन्होंने कहा, ‘‘और आज जो मैंने देखा, वो असामान्य था, जिसकी आपने कभी उम्मीद नहीं की होगी। जसप्रीत बुमराह का विश्व रिकॉर्ड बनाना, वो भी पहली बार भारतीय कप्तान के तौर पर 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए और फिर लारा, जॉर्ज बेली, केशव महाराज को पछाड़ना।

यह विश्व रिकॉर्ड 18 वर्ष तक लारा के नाम रहा जो उन्होंने 2003-04 में टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के स्पिनर रॉबिन पीटरसन पर 28 रन बनाकर हासिल किया था जिसमें छह वैध गेंदों में चार चौके और दो छक्के शामिल थे।

आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जॉर्ज बेली ने भी एक ओवर में 28 रन बनाये थे लेकिन वह बाउंड्री की गिनती में लारा से पीछे रहे।

ब्राड ने शनिवार को यहां पांचवें टेस्ट में भारत की पहली पारी के 84वें ओवर में 35 रन लुटा दिये जिसमें छह अतिरिक्त रन (पांच वाइड और एक नो बॉल) भी शामिल थे।भारतीय कप्तान बुमराह 16 गेंद में चार चौके और दो छक्कों से 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

दूसरे दर्जे की वेस्टइंडीज टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दी पहले T20I में 28 रनों से बड़ी मात

केएल राहुल ने लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर के भरे कान, बोर्ड को किया बदनाम

IPL 2024 में बैंगलुरु ने सच में दिल जीते, ड्रेसिंग रुम का ऐसा रहा माहौल (Video)

T20I World Cup से पहले नीदरलैंड्स ने किया भाई को भाई से रीप्लेस

अमेरिका से 6 रनों से हारकर बांग्लादेश ने गंवाई T20I सीरीज, दो लगातार उलटफेर (Video)

अगला लेख